"उसने जो शॉट खेले वो तो...", हार के बावजूद राशिद खान ने दिल खोल कर की रिंकू सिंह की तारीफ, जीत लिए करोड़ों दिल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"उसने जो शॉट खेले वो तो...", हार के बावजूद राशिद खान ने दिल खोल कर की रिंकू सिंह की तारीफ

राशिद खान: आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हार्दिक पांंड्या की जगह राशिद खान ने टीम की कमान संभाली थी। लेकिन, उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम को सीजन की पहली हार मिली। आखिरी में लगं 5 छक्के के बूते केकेआर की टीम ने गुजरात को 3 विकेट से करारी मात दी। इस हार के बाद उन्होंने रिंकू सिंह के नाम के जमकर कसीदे पढ़े। वहीं उन्होंने अपनी खराब गेदंबाजी को जमकर लताड़ा। आईए जानते है क्या कुछ कहा उन्होंने इस लेख के जरिए।

200 प्लस का स्कोर बचाना मुश्किल रहा- राशिद खान

publive-image

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की धामाकेदार बल्लेबाजी ने केकेआर के सामने 205 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य रका था।इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को केकआर की टीम ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। इस जीत के बाद  राशिद ने जहां टीम के बल्लेबाजो को मनोबल बढ़ाया वहीं गेंदबाजो की जमकर खबरे भी ली है। राशिद ने कहा कि,

"यह हमारे लिए कठिन खेल है, खासकर कप्तान के तौर पर मेरे लिए। आपको आखिरी ओवर में 30 प्लस की जरूरत होती है, पिछले साल हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ था जब हम जीते थे। हम इससे सीखेंगे, सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट का एक अच्छा खेल और प्रशंसकों को यह पसंद आएगा।

यह इस बारे में अधिक था कि वह अपनी योजनाओं <यश दयाल की योजनाओं पर> पर भरोसा करने के लिए सबसे अधिक सहज क्या है। रिंकू ने अविश्वसनीय शॉट खेले और जिस तरह से उन्होंने खेला और जिस तरह से उन्होंने अंत किया, उसका श्रेय उन्हें जाता है। इसे सरल रखें, सही क्षेत्र में लगातार हिट करें और यही टी20 है। एक गेंदबाज के रूप में मैं हमेशा सही एरिया में हिट करने की कोशिश करता हूं। हमें जो चाहिए था वह मिल गया।"

रिंकू सिंह ने छीना राशिद से मैच

टी20 क्रिकेट का रोमांच गुजरात जायंट्स और केकेआर के खिलाफ मैच में देखने को मिला। इस मैच में केके आर की टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार थी। जिसें रिकू सिंह की करिश्माई पारी ने आसान बना दिया। उन्होंने यश दयाल के आखीरओवर में करिश्मा करते हुए 5 लगातार छक्के जड़े। इसी बीच उनकी तरीफ करते हुए राशिद ने कहा कि,

"हमें 190 रन चाहिए थे और हमें 200 मिले। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें बचाव के लिए काफी कुछ मिला, लेकिन कभी-कभी टी20 में 250 रन भी अच्छा नहीं लगता।' इससे सकारात्मक चीजें लें, यह अभी भी प्रतियोगिता में शुरुआती है और इससे सीखें। निश्चित रूप से नहीं <इस पर कि क्या इस हार से मनोबल को ठेस पहुंचेगी>। चिन अप करें और मुस्कुराते रहें और हम मजबूत और मजबूत होकर वापस आएं।

यह अच्छा है और टी20 में कुछ नया हो रहा है, यह आपको परिपक्व बनाता है और मुझे लगता है कि यह क्रिकेट के खेल (नए नियमों पर) के लिए बहुत अच्छा है। मेरे भविष्य के लिए यह बहुत अच्छा है, आईपीएल में टीम का नेतृत्व करने से आपको भविष्य के लिए काफी ज्ञान मिलता है। एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मेरे लिए अच्छी सीख है।"

गौरतलब है कि रिंकू सिंह ने अंत के ओवर्स में आकर टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने 21गेंदो में 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 228.57 के स्ट्राइक रेट से 48 रनों की पारी खेली।

रिंकू सिंह राशिद खान GT vs KKR IPL 2023