अफगानिस्तान के कोच फिल सिमंस ने की राशिद खान की तारीफ, बोले "उम्र भले 19 साल लेकिन दिमाग 30 साल वाला"

Published - 23 Jun 2018, 11:25 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:25 AM

खिलाड़ी

19 वर्षीय अफगान खिलाड़ी राशिद खान जिसने आईपीएल सीजन-11 में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से कहर ढा दिया और देखते ही देखते वह क्रिकेट के दिग्गजों की नजर में आ गया. राशिद ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से हैदराबाद को शानदार बढ़त दिलाई साथ ही अपनी एक अलग पहचान बनाने में भी सफल हुए. तो वहीं राशिद ने भारतीय क्रिकेट जगत के बड़े दिग्गजों को भी उनकी तारीफ़ करने पर मजबूर कर दिया.

ऐसे में अब अफगानिस्तान टीम के कोच फिल सिमंस ने उनकी तारीफ़ में कहा है कि, वह भले ही उम्र के मामले में युवा हैं. लेकिन उनको एक्सपीरियंस और परिपक्वता 30 वर्ष के खिलाड़ी जितनी ही है.

Rashid khan says
Credit: DNA

19 वर्षीय युवा गेंदबाज राशिद खान इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं. मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह उनकी काफी चर्चा हो रही है. आईपीएल सीजन-11 में राशिद सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे और उन्होंने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट हासिल किये. इसके साथ ही वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर रहे. तो वहीं हाल ही में लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड 11 और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में वह कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सके.

Rashid khan age is 19 but he have good mindset- phil simons
Hindustan times

ऐसे में अब अफगानिस्तान के कोच फिल सिमंस ने राशिद खान की तारीफ़ करते हुए कहा "भले ही वह 19 वर्ष के हैं लेकिन उनका दिमाग 30 वर्ष के खिलाड़ी का है. ऐसे में उनके लिए टेस्ट मैच में कोई भी मुश्किल देखने को नहीं मिलेगी." भारत के साथ होने वाले मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर और कोच सिमंस ने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि राशिद भारत के साथ होने वाले मुकाबले में शनदार प्रदर्शन करेंगे.

Rashid khan says
Credits: Hindustan times

गौरतलब है कि, राशिद ने आईपीएल में इस सीजन धमाल मचा दिया था और कई बड़े खिलाड़ियों के विकेट लेकर खुद को साबित किया. लेकिन ख़ास बात यह भी है कि, वह अब भारत के होने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए कितना परिपक्व हैं यह तो आने वाले समय ही मालूम चलेगा. सिमंस तो उनको 30 वर्षीय खिलाड़ी जितना परिपक्व मान रहे हैं.

Tagged:

आईपीएल राशिद खान टेस्ट मैच