Rashid Khan ने तोड़ा बोल्ट, ब्रेट ली जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड, हासिल की बड़ी उपलब्धि

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rashid Khan becomes The third quickest bowler in terms of matches to take 150 odi wickets

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Team) के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने वनडे इंटरनेशनल में एक खास उपलब्धि हासिल की है. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भले ही मेहमान टीम इस सीरीज पर कब्जा नहीं जमा सकी. लेकिन, आखिरी मैच पर जीत हासिल कर सम्मान बचाने में कामयाब रही. वहीं बांग्लादेश टीम ने 2 मैचों में जीत हासिल कर श्रृंखला को अपने नाम कर लिया है. लेकिन, इस बीच राशिद खान (Rashid Khan) टीम को सीरीज तो नहीं जिता सके लेकिन, उन्होंने रिकॉर्ड मामले में जरूर अपना नाम खास दिग्गजों में दर्ज कराया है.

राशिद ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास

 Rashid Khan becomes The third quickest bowler to take 150 odi wickets

दरअसल वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम मैचों में 150 विकेट का आंकड़ा छूने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इस अफगानी क्रिकेटर का नाम शामिल हो गया है. उन्होंने यह कारनामा बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में किया. उन्होंने न सिर्फ ये मुकाम हासिल किया बल्कि इस लिस्ट में नाम दर्ज कराने के साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट समेत कई खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है.

जी हां राशिद खान (Rashid Khan) ने बोल्ड के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली, श्रीलंका के अजंता मेंडिस जैसे दिग्गज गेंदबाजों को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. यूं तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने 77वें मैच में ये खास उपलब्धि हासिल की थी. वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक नाम दर्ज है.

वनडे करियर के 80वें मैच में अफगानी गेंदबाज ने किया ये कारनामा

Rashid Khan

सकलैन मुश्ताक ने अपने वनडे करियर के 78वें मैच में ये करिश्मा किया था. वहीं बात करें अफगानिस्तान के दाएं हाथ के स्पिनर की तो सोमवार को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेले गए तीसरे और सीरीज के आखिरी वनडे मैच में उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी का जादू दिखाते हुए 3 अहम विकेट झटके थे. ये राशिद खान (Rashid Khan) के वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर का 80वां मैच था.

80वें मैच में उन्होंने 150 विकेट लेने का आंकड़ा छू लिया है. इस लिस्ट में भारतीय टीम से एक भी गेंदबाज का नाम शामिल नहीं है. अभी तक टीम इंडिया की ओर से वनडे में सबसे तेज विकेट लेने का कारनामा अजित आगरकर के नाम दर्ज है. उन्होंने अपने वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर के 97वें मैच में 150 विकेट लेने के आंकड़े को छुआ था.

rashid khan brett lee ajantha mendis