बिग बैश में राशिद खान ने किया टीम की जर्सी पहनने से इंकार वजह जानकर बढ़ जायेगी इस स्टार खिलाड़ी की इज्जत

Published - 24 Dec 2017, 08:31 PM

बिग बैश में राशिद खान ने किया टीम की जर्सी पहनने से इंकार वजह जानकर बढ़ जायेगी इस स्टार खिलाड़ी की इज्...

अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान इस समय जो कुछ भी करते है, उस वजह से चर्चा में आ जाते है. लगातार अपनी स्पिन से पूरी दुनिया के बल्लेबाजों के लिए मिस्ट्री बने हुए राशिद खान एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार वो अपने प्रदर्शन की वजह से नही बल्कि अपनी पहनी हुई टी-शर्ट की वजह से एक बार फिर से चर्चा में है.

इस वजह से लोगों का ध्यान रहे है खींच

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान इस समय बिग बैश में हिस्सा ले रहे है. जहाँ पर वो स्ट्राइक्र्स के लिए खेल रहे है. इस टीम की टी-शर्ट में एक शराब ब्रॉन्ड लोगो लगा हुआ है. जिस वजह से राशिद खान ने ये टी-शर्ट पहने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

आप को बता दे कि इससे पहले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला भी ऐसा फैसला ले चुके हैं। तब अमला ने भी शराब का इश्तिहार करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था, कि उनका धर्म उन्हें इजाजत नहीं देता कि वह शराब का प्रचार करें।

सोशल मीडिया पर लोगो ने की तारीफ

राशिद खान के इस कदम के बाद लोग उनकी तारीफ करते हुए पीछे नही हट रहे है. एक जर्स ने कहा- धर्म का सम्मान तो हर कोई करता है लेकिन उसके नियमों पर पहरा कोई-कोई ही दे पाता है। राशिद यह बाखूबी कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि वे एक नेक इंसान हैं।

आप को बता दे कि राशिद खान ने अपने पहले ही मैच में अपने प्रदर्शन से सबको दीवाना बना दिया है. उन्होंने अपने पहले मैच में ही मैच दो विकेट हासिल किये थे. जिसके बाद मैच का रुख ही बदल गया था.वही इसके बाद राशिद खान को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला था.

Tagged:

afganistan cricket team rashid khan BBL