बॉलीवुड अभिनेत्री राशी खन्ना के साथ जोड़ा जा रहा था जसप्रीत बुमराह का नाम, अब अपने रिलेशनशिप के बारे में राशी ने खुद कही ये बड़ी बात

Published - 26 Mar 2018, 08:43 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बहुत कम समय में क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ी पहचान बना ली है. जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर गेंदों व धीमी गति की गेंदों का किसी भी बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं होता है.

जसप्रीत बुमराह क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है जिसके चलते जसप्रीत बुमराह वनडे और टी-20 क्रिकेट में भारत के इकलौते ऐसे गेंदबाज है जो आईसीसी की टॉप-10 रैंकिंग में बने हुए है.

बुमराह के फिमेल फैंस की भी बढ़ रही है संख्या

जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन के चलते उनके फिमेल फैंस की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. कई युवा लड़कियां उनकी तेज गेंदबाजी को पसंद कर रही है और अगर सोशल मीडिया में जसप्रीत बुमराह अपनी कोई तस्वीर पोस्ट कर रहे है, तो उन्हें उसमे जमकर लाइक व अच्छे कॉमेंट मिलते है.

जसप्रीत बुमराह का अभिनेत्री राशि खन्ना से जोड़ा जा रहा था नाम

खबरें आ रही थी, कि जसप्रीत बुमराह बॉलीवुड अभिनेत्री राशी खन्ना को डेट कर रहे है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राशि खन्ना और जसप्रीत बुमराह सीरियस रिलेशनशिप में है.

राशी खन्ना साउथ की फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम है. राशी खन्ना साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी है. राशि खन्ना ने साउथ की फिल्म हाइपर, बंगाल टाइगर, शिवम और सन ऑफ़ स्थ्यमूर्ति-2 में काम किया हुआ है. राशि खन्ना साउथ की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है.

आपकों यह भी बता दे, कि राशि खन्ना बॉलीवुड अभिनेता जॉन इब्राहीम के साथ भी फिल्म 'मद्रास कैफे' में नजर आ चुकी है.

उन्होंने अपनी अंतिम तमिल फिल्म थ्रोली प्रेमा की थी. जिसमे वह वरुण तेज के साथ नजर आई थी. वही उनकी आने वाली तमिल फिल्म शैतान का बच्चा है. जिसमे वह सिद्धार्थ कपूर के साथ नजर आने वाली है. उनकी यह फिल्म मई 2018 में रिलीज होने वाली है.

राशी खन्ना ने बुमराह के साथ अफेयर से किया इंकार

राशी खन्ना और जसप्रीत बुमराह के अफेयर की खबरें मीडिया में तेज हो रही थी, लेकिन इसी बीच अब खुद राशी खन्ना ने जसप्रीत बुमराह के साथ अपने रिलेशनशिप की बातों से इंकार किया है. राशी का कहना है कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ रिलेशनशिप में नहीं है और ना ही उनसे कभी मिली है.

इस बारे में कोई भी सच्चाई नहीं है कि मेरा और उनका अफेयर है

राशी खन्ना ने आल इंडिया ग्रुप डॉट कॉम को अपना एक बयान देते हुए कहा, "मुझे पता है कि जसप्रित बुमराह एक भारतीय क्रिकेटर है और मेरे लिए सिर्फ यही वह है.

इस बारे में कोई भी सच्चाई नहीं है कि मेरा और उनका अफेयर है. मैं उसे व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती और ना ही मैं उनसे पहले कभी मिली हूं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सोशल मीडिया पर किसी भी उचित जानकारी के बिना इस तरह की लिंक देखकर में काफी दुखी हूं."

Tagged:

जसप्रीत बुमराह