जानिए कहाँ खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी और मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉक आऊट मुकाबले

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021, BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए घरेलू सीजन की समय सारिणी और मैदान घोषित कर दिए हैं। भारतीय घरेलू क्रिकेट में खेले जाने वाले रणजी (Ranji) ट्रॉफी के मुकाबले 6 शहरों में खेले जाएंगे। इस ट्रॉफी के फाइनल सहित नॉकआउट के सभी मुकाबले कोलकाता में खेले जाएंगे। बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पहली बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं किया गया था वहीं टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन भी 6 जगहों पर ही होगा

13 जनवरी से शुरू होंगे Ranji के मुकाबले

ranji

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार, Ranji Trophy के मुकाबले 13 जनवरी से शुरू हो सकते हैं। बीसीसीआई ने सभी टीमों को 6 ग्रुपों में बांटा है। ट्रॉफी के मुकाबले मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम और चेन्नई में खेले जाएंगे। इसके बाद 5 दिन के क्वारंटाइन के बाद नॉकआउट के मुकाबले खेले जाएंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले 28 फरवरी से 3 मार्च तक, सेमीफाइनल 12 से 16 मार्च तक और फाइनल के मुकाबले 16 से 20 मार्च के बीच खेले जाएंगे। आपको बता दें कि पिछले सत्र की चैंपियन साैराष्ट्र को ग्रुप डी में जगह मिली है। 

इसके साथ ही टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले 4 नवंबर से शुरू हो जाएंगे इसके लिए 6 शहरों लखनऊ, गुवाहाटी, बड़ौदा, दिल्ली, हरियाणा और विजयवाड़ा के मैदानों को चुना गया है इस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले 16 नवंबर को जबकि फाइनल 22 नवंबर को होगा आपको यह भी बता दें कि वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले 8 से 27 दिसंबर तक होने हैं

Ranji की तीन बड़ी टीमों को रखा गया एक ही ग्रुप में

ranji trophy

Ranji Trophy ट्रॉफी के ग्रुप में खेलने वाली 38 टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है। बता दें कि ट्रॉफी की तीन बड़ी टीमों को एक ही ग्रुप में जगह दी गई है। जिससे टूर्नामेंट में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। कर्नाटक, दिल्ली, मुंबई सहित हैदराबाद, महाराष्ट्र, उत्तराखंड को एलीट सी ग्रुप में शामिल किया गया है इस ग्रुप के मुकाबले कोलकाता में होंगे एलीट ग्रुप ए में गुजरात, पंजाब, हिमांचल, मप्र, सर्विसेस और असम शामिल हैं. ये सभी टीमें मुंबई में मुकाबले खेलेंगी

ग्रुप बी में शामिल बंगाल, विदर्भ, राजस्थान, केरल, हरियाणा और त्रिपुरा, बैंगलोर की जमीन पर भिड़ेंगे ग्रुप डी में शामिल साैराष्ट्र, तमिलनाडु, रेलवे, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और गोवा के मुकाबले अहमदबाद में होंगे ग्रुप ई की आंध्र प्रदेश, उप्र, बड़ौदा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी के मैच त्रिवेंद्रम में होंगे वहीं प्लेट ग्रुप में चंडीगढ़, मेघालय, बिहार नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल को जगह मिली है

बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी