भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते केसों की वजह से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को टाल दिया गया. रणजी ट्रॉफी 2022 के शुरू होने से पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया है. रणजी ट्रॉफी अब 13 जनवरी से शुरू नहीं होगी. बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी के अलावा सभी घरेलू टूर्नामेंट को कोरोना के प्रभाव से रोक दिया.
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है. जिसके मद्देनजर BCCI रणजी ट्रॉफी और घरेलू टूर्नामेंट करा खिलाड़ियों और स्टॉफ की जान खतरे में नहीं डाल सकता है. इससे पहले मुंबई में BCCI का दफ्तर भी कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावित हो चुका है.
मुंबई में ही स्थिति भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्यालय में भी कुछ कर्मचारी इस वायरस से संक्रमित हो गए है. रणजी ट्रॉफी के स्थगित होने पर इन 5 खिलाड़ियों बुरा असर पड़ा है. मेगा ऑक्शन से पहले ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच सकते थे.
1. कुलदीप यादव
कुलदीप यादव (kuldeep yadav) को उत्तर प्रदेश की रणजी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. कुलदीप ने इस साल जुलाई में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उनके पास रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी के लिये दावा करने का मौका था. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने उनके इस सपने पर पानी फेर दिया.
भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों की वजह से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को टाल दिया गया. जो अब शुरू नहीं हो पाएंगी. अगर रणजी ट्रॉफी 13 जनवरी से शुरू हो जाती तो चाइनामैन कुलदीप यादव के बेहतर प्रदर्शन कर IPL 2022 में जगह बनाने का चांस था. जो उनके हाथ से निकल गया.
खराब फॉर्म की वजह से उन्हें आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में भी काफी मैचों तक शामिल नहीं किया गया. कुलदीप यादव चोट की वजह से आईपीएल 2021 के बीच सीजन से बाहर हो गए थे. कुलदीप यादव के टखने की सर्जरी हुई थी. उसके बाद से उन्हें खेलते नहीं देखा गया है.
2. जयदेव उनादकट
घरेलू तौर पर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कई टीमों के लिए खेला है. 2013 में जब उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा चुना गया. मई 2013 में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलते हुए 5/25 के सर्वश्रेष्ठ टी 20 करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हासिल किए और उन्हें मैच का नाम दिया गया.
जयदेव उनादकट एक शानदार गेंदबाज है. .उनादकट डेथ ओवर्स के शानदार गेंदबाज हैं जो बढ़िया सीम के साथ अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपने आप को सिद्ध के करने बढ़िया मौका था.
लेकिन कोराना के चलते रणजी ट्रॉफी को स्थगित कर दिया. उनादकट रणजी ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी कर आईपीएल मैगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते थे।
3. अभिमन्यू ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran)लगातार इंडिया ए टीम का हिस्सा रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 48.72 है और लिस्ट ए क्रिकेट में भी वो 43 से ज्यादा की औसत से रन बनाते हैं. घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बावजूद अभिमन्यू ईश्वरन को साल IPl 2021 में खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.
इनके पास IPl 2022 में खुद को साबित करने मात्र एक जरिया था. 13 जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी. लेकिन कोरोना की बजह से अब शुरू नहीं होगी. भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते केसो की वजह से BCCI ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को टाल दिया गया.
4. क्रुणाल पांड्या
आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले जल्द ही मेगा ऑक्शन होने वाला है. इस बड़े इवेंट के आने से पहले ही सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर दिया है. पंडया ब्रदर्स आईपीएल 2021 के 14वें एडिशन में फ्लॉप रहे.
दोनों भाई पूरी तरह से फिट भी नजर नहीं आ रहे हैं. हार्दिक इस समय गेंदबाजी से दूर हैं. पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक को बॉलिंग करने में परेशानी हो रही है.क्रुणाल पांड्या मुंबई की टीम के लिए खेलते है.
लेकिन टीम ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. इनके पास रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बेहतर प्रदर्शन कर दिखाने का मौका था कि खुद को साबित कर ऑक्शन में बड़ी बोली हासिल कर संकेत दिए थे. मेगा ऑक्शन से पहले क्रुणाल पांड्या रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच सकते थे.
5. मनीष पांडे
मनीष पांडे (Manish Pandey) कर्नाटक से ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में कर्नाटक की कप्तानी उन्हीं के हाथ में थी. उन्होंने इन बड़े घरेलू टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर खुद को बेहतर साबित किया है.
पिछले सीजन में मनीष सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल थे, लेकिन इस बार उन्हें टीम में रिटेन नहीं किया गया है. इनके पास रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उनके पास खेलने का मौका था. मनीष पांडे घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेलते है.
अगर शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त रन बना देते तो, आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजर उन पर होती और आईपीएल की दो नई टीम उन्हें टीम बतौर कप्तान मौका दे सकती थी, लेकिन कोरोना के रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को टाल दिया गया.