Ranji Trophy: भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2022-23 की शुरुआत हो चुकी है. जिसके पहले ही दिन कई टीमें एक दूसरे के आमने-सामने आई. वहीं हरियाणा के रोहतक के मैदान में, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के बीच ग्रुप ए का मुकाबला खेला जा रहा है. होम टीम के कप्तान हिमांशु राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी ज़्यादा गलत साबित हुआ. हरियाणा महज़ 46 रन बनाकर ही ढेर हो गई. निशांत संधू के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 10 रन भी नहीं बना पाया.
Ranji Trophy: 46 रन के स्कोर पर हरियाणा हुई ऑल आउट
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके अनुभवी ऑलराउंडर ऋषि धवन के नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करके दिखाया और उन्हें खेल में वापसी आने का कोई मौका नहीं दिया.
हरियाणा की एक के बाद एक विकेट गिरती गई और वह सिर्फ 20.4 ओवर में ही 46 रन के स्कोर पर सिमट गए. हिमाचल के लिए सबसे ज़्यादा 4 विकेट वैभव अरोड़ा ने लिए. वहीं सिद्धार्थ शर्मा ने 3, केडी सिंह ने 2 तो कप्तान ऋषि धवन ने भी 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं हरियाणा के लिए सबसे ज़्यादा 19 रन निशांत संधू ने बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ डबल फिगर (10) रनों तक नहीं पहुंच पाया.
Ranji Trophy: हिमाचल के बल्लेबाज़ों ने की धाकड़ शुरुआत
आपको बता दें कि पहले गेंदबाज़ी में कोहराम मचाने के बाद हिमाचल प्रदेश ने बल्लेबाज़ी में भी अपना कहर बरपाया है. एचपी के सलामी बल्लेबाज़ों ने हरियाणा के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. इस बीच प्रशांत चोपड़ा ने एक शानदार शतक भी ठोका है. उन्होंने 181 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए हैं. वहीं उनके जोड़ीदार राघव धवन भी इस समय 76 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं.
प्रशांत और राघव के बीच 219 रनों की गज़ब की सलामी साझेदारी देखने को मिली. वहीं अब इस समय अंकित कलसी और राघव धवन पिच पर मौजूद हैं. 64 ओवर के बाद हिमाचल प्रदेश एक विकेट के नुकसान पर 234 रनों पर खेल रही है.