यश ढुल (Yash Dhull) का रणजी ट्रॉफी सीजन बद से बदतर हो गया है। क्योंकि वे मंगलवार से चिर-प्रतिद्वंद्वी मुंबई के खिलाफ शुरू हो रहे अपने पहले ग्रुप बी मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वह बीमार होने के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ढुल पिछले 2 ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा भी नहीं लिया था। जिसके बाद दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया था कि वह बीमार हैं। आइए जानते हैं कि उनकी अनुपस्थिति में किस खिलाड़ी को मौका दिया गया।
Yash Dhull की जगह इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
दरअसल, दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने बीते दिन बताया था कि यश ढुल (Yash Dhull) बीमार हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की थी कि वह 17 जनवरी से मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले खबर आई की यश (Yash Dhull) इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जिसको दिल्ली ने खुद ही अनुशासनात्मक मामले की वजह से बेंच पर बैठाया था। इस खिलाड़ी का नाम है नीतीश राणा। नीतीश दिल्ली के लिए पिछले तीन मैच ही खेल सके थे। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।
कप्तान में भी हुए बदलाव?
यश की जगह टीम में शामिल नीतीश को शामिल करने के अलावा दिल्ली के कप्तान में भी बदलाव किया है। नियमित कप्तान की अनुपस्थिति में उपकप्तान हिम्मत सिंह को टीम की कमान सौंपी गई है। टीम प्रबंधन के इस फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया है। क्योंकि हिम्मत को 2 मैच पहले टीम से बाहर किया गया था।
वह सौराष्ट्र के साथ हुई भिड़ंत में टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। इसी के साथ बता दें कि दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन कुल 5 मैच खेले हैं। जिसमें से 2 मुकाबले टीम को गंवाने पड़े और 3 ड्रॉ रहे। लिहाजा 5 अंकों के साथ टीम पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर है, जबकि मुंबई 23 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। ऐसे में अब दिल्ली को ऊपर आने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा।