भारत में घरेलू क्रिकेट यानी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेली जा रही हैं, जिसमें युवा खिलाड़ियों को अपनी स्कील दिखाने का मौका मिलता है. जो खिलाड़ी इन टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते है. उनके लिए टीम के द्वार खुल जाते हैं. यह यंग खिलाड़ियों को लिए अच्छा प्लेटफॉर्म हैं. इस टूर्नामेंट में जुड़वा भाइयों की जोड़ियों ने कमाल कर दिखाया. तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा अपराजित और उनके भाई बाबा इंद्रजीत भी उनमें से एक है.
अपराजिता और इंद्रजीत ने रणजी ट्रॉफी में लगाया शतक
Now, Baba Aparajith gets to his hundred as well against Chhattisgarh. One patient knock this has been. #ranjitrophy2022 #RanjiTrophy pic.twitter.com/MxQ1xkRDEP
— Prasad Ramasubramanian (@prassadrs) February 24, 2022
अपराजित और इंद्रजीत ने गुरुवार को शानदार शतक जड़ा. उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर छत्तीसगढ़ के खिलाफ 4 विकेट पर 308 रन बना लिए थे. दोनों भाईयों ने 59 रन के स्कोर से टीम की पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए दोहरे शतकीय साझेदारी कर डाली. दोनों के बीच 206 रनों की पार्टनरशिप ने तमिलनाडु के पास बड़े स्कोर की अच्छी बुनियाद तैयार हुई..
Ranji Trophy: टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
तमिलनाडु ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ (Chhattisgarh vs Tamil Nadu) टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. खबर लिखे जाने तक बाबा अपराजित नाबाद 101 रन बनाकर खेल रहे थें. वहीं बाबा इंद्रजीत 127 रन बनाकर आउट हुए. अपराजित ने 197 गेंद का सामना किया है. 8 चौके और 2 छक्के लगाए.
वहीं इंद्रजीत की बात करें तो उन्होंने 141 गेंद पर 21 चौके जड़े. कौशिक गांधी 27 और सूर्यप्रकार 21 रन बनाकर आउट हुए. शाहरुख खान भी 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान विजय शंकर खाता नहीं खोल सके. दोनों जुड़वा भाई हैं. 11 साल पहले फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था, लेकिन अब तक दोनों में से किसी को भी भारत की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है. दोनों ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 29 शतक भी जड़े हैं.