Ranji Trophy 2022: इंतजार हुआ खत्म, सौरव गांगुली ने बताया इस तारीख से शुरू होगा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Sourav Ganguly को आईसीसी ने नियुक्त किया चेयरमैन, साथी खिलाड़ी Anil Kumble की लेंगे जगह

Ranji Trophy 2022: रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़ी  खुशी की बात है. BCCI ने घरेलू टूर्नामेंट कराने के लिए रही झंडी दिखा दी. BCCI अध्यक्ष ने ये भी कहा कि टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं होगा. सभी टीमों को 5 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप में 6 टीम होगी. इस बात पर मोहर खुद सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने लगाई है.

13 फरवरी से हो शुरू हो सकता है रणजी ट्रॉफी का आयोजन

ranji trophy

कोरोना महामारी के चलते रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) टूनार्माेंट के आयोजन के स्थागित कर दिया गया था. जिसकी वजह से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों में मायूसी का आलाम था, लेकिन खुशी बात यह कि BCCI ने दोबारा इस आयोजन को करने की योजना बना ली है. इसे लेकर तारीख भी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अब कन्फर्म कर दी है.

उनके मुताबिक BCCI 13 फरवरी से टूर्नामेंट को शुरू करने का मन बना रहा है.  BCCI अध्यक्ष ने ये भी कहा कि टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं होगा. सभी टीमों को 5 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप में 6 टीम होगी. जबकि प्लेट ग्रुप में 8 टीमें होंगी. सौरव गांगुली ने टूर्नामेंट के शुरू होने की तारीख स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में कन्फर्म की.

सौरव गांगुली ने किया कन्फर्म

bcci

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने घरेलू टूनार्मेंट कराने के लिए बडा अपटेड दिया है. पिछले कुछ समय से घरेलू टूनार्मेंट ना कराने की वजह से सौरव गांगुली विरोधियों के निशाने पर थे. लेकिन अब विरोधियों का मुंह बंद करते हुए कहा कि BCCI 13 फरवरी से टूर्नामेंट को शुरू करने का मन बना रहा है. उन्होंने कहा कि

"हम मिड -फरवरी से रणजी ट्रॉफी शुरू करने की योजना बना रहे हैं. ये तारीख 13 फरवरी हो सकती है. फिलहाल, जो रणजी ट्रॉफी का फॉर्मेट है, वही रहेगा. टूर्नामेंट दो चरणों में होगा. पहला चरण एक महीने का होगा जो कि IPL 2022 से पहले खेला जाएगा" “27 मार्च से IPL 2022 का आयोजन होना है. ऐसे में रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट स्टेज का आयोजन जून-जुलाई में किया जाएगा. फॉर्मेट जो टूर्नामेंट का है वही रहेगा, जब तक कि इसमें कोरोना कोई बाधा न उत्पन्न कर दे. हम कोरोना के मामले को देखते हुए ही टूर्नामेंट के लिए वेन्यू तलाश रहे हैं".

Sourav Ganguly bcci Ranji trophy Ranji Trophy 2022