अब घरेलू क्रिकेट का लगेगा तड़का, Ranji Trophy के बाकी बचे मैचों का जारी हुआ पूरा शेड्यूल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
अब घरेलू क्रिकेट का लगेगा तड़का, Ranji Trophy के बाकी बचे मैचों का जारी हुआ पूरा शेड्यूल

Ranji Trophy: आईपीएल 2022 का 15वां सीजन खत्म होते ही रणजी ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई ने नई अपडेट जारी की है. मुंबई टीम सोमवार को उत्तराखंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भिड़ने के लिए उतरेगी.

उत्तराखंड जब घरेलू सीरीज में एक कॉम्पटीटर के तौर पर उतरी थी तब मुंबई की टीम देश के शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट का खिताब 34 बार अपने नाम कर चुकी थी. 2000 से 2022 के बीच इस टीम ने 7 खिताब पर कब्जा किया. अब जब क्वार्टरफाइनल की शुरूआत होने जा रही है तो Ranji Trophy से जुड़ी हर जानकारी के बारे में हम आपको बता देते हैं.

मुंबई के लिए बेहद संघर्ष भरा रहा है ये सत्र

mumbai ranji team

मुंबई टीम की बात करें तो अब पहले जैसा इसका चार्म नहीं रहा है. एक वक्त ऐसा था जब घरेलू क्रिकेट में इस टीम के नाम की तूती बोलती थी. क्योंकि हर टूर्नामेंट में ये प्रबल दावेदार के तौर पर उतरती थी. लेकिन, समय के साथ पासा पलट चुका है और बाकी टीमें भी मुंबई की आंखों में आंखें डालकर उससे लोहा ले रही हैं. वर्तमान में इस टीम के लिए क्वार्टर फाइनल तक का सफर काफी कठिन रहा है.

सौराष्ट्र के अपने अंतिम ग्रुप मैच में गोवा के खिलाफ बोनस अंक सहित जीत दर्ज करने में नाकाम रहने पर मुंबई ने अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की. अब तक इंडियन प्रीमियर लीग खत्म हो चुका है तो घरेलू क्रिकेट का तड़का लगने जा रहा है. टी-20 लीग के बाद अब देश में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे चरण आगाज होने जा रहा है. रविवार (6 जून) से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के नॉकआउट यानी क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.

प्री क्वॉर्टरफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है झारखंड

Jharkhand ranji team 2022

आईपीएल 2022 के आगाज से पहले टूर्नामेंट के लीग मुकाबले खेले गए थे और अब इस चरण में बाकी के मैच खेले जाएंगे. एलीट ग्रुप की सात टीमें जो हैं उसमें मध्य प्रदेश, बंगाल, कर्नाटक, मुंबई, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश का नाम शामिल है जिन्होंने लीग स्टेज से सीधा क्वॉर्टरफाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया है. वहीं झारखंड की टीम ने प्लेट ग्रुपर के प्री क्वॉर्टरफाइनल में नगालैंड को हराने के बाद रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के लिए अंतिम आठ में अपनी जगह बनाई है.

कब और कहां खेले जाएंगे मैच

 ranji trophy 2022 quarter final schedule

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्वॉर्टरफाइनल के सभी मैच 6 से 10 जून के बीच बेंगलूरू के 4 अलग-अलग जगहों पर संपन्न कराए जाएंगे. वहीं सेमीफाइनल मैच 14 से 18 जून तक बेंगलूरू के 2 अलग-अलग स्थानों पर कराए जाने का फैसला किया गया है. इसका फाइनल मुकाबला 22 से 26 जून के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

कहां देख सकेंगे Ranji Trophy 2022 का मैच

ranji trophy 2022 live streaming

रणजी ट्रॉफी 2022 के सभी मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, जिसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.

क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले और शेड्यूल

 ranji trophy 2022 quarter final schedule

रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले बेंगलुरू के 4 अलग-अलग जगहों पर आयोजित कराए जाएंगे. पहला क्वॉर्टर फाइनल (बंगाल बनाम झारखंड), दूसरा (मुंबई बनाम उत्तराखंड), तीसरा (कर्नाटक बनाम उत्तरप्रदेश) और चौथा क्वॉर्टरफाइनल (पंजाब बनाम मध्यप्रदेश) के बीच खेला जाएगा.

Ranji Trophy 2022