Ranji Trophy 2022: पहली पारी में 0 पर आउट हुआ, फिर शतक लगाकर अपनी टीम के लिए संकट मोचन बना ये खिलाड़ी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Ranji Trophy 2022 - Mizoram vs Manipur

Ranji Trophy 2022 में खिलाड़ियों के जज्बे और हुनर से कुछ बेहद यादगार पारियां देखने को मिल रही है। लंबे इंतजार के बाद इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में खेलने का मौका कोई भी खिलाड़ी अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता। अब मणिपुर और मिजोरम के बीच खेले गए प्लेट ग्रुप के मैच में बल्लेबाज अल बशीद मुहम्मद ने एक जुझारू शतकीय पारी खेलते हुए मणिपुर को मैच जीतने की कगार पड़ खड़ा कर दिया है।

Ranji Trophy 2022 में अल बशीद मुहम्मद ने जड़ा शतक

कोलकाता की जाधावपुर यूनिवर्सिटी में खेले Ranji Trophy 2022 में मणिपुर बनाम मिजोरम मैच में मणिपुर ने विरोधी टीम पर मजबूत बढ़त हासिल की है। मणिपुर की ओर से खेल रहे अल बशीद मुहम्मद ने इस मैच में अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक लगाया। उनकी इस पारी की बदोलत मणिपुर एक सुदृढ़ स्थिति में पहुंच गई। अल बशीद ने अपनी पारी में 307 गेंदों का सामना करते हुए 150 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 1 छक्का जड़ा था।

Ranji Trophy 2022 के प्लेट ग्रुप के इस मैच में मणिपुर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। क्योंकि अल बशीद मुहम्मद के सलामी जोड़ीदार बोनी चिंगानगबम छह गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके बाद नीतेश 26 रन बनाकर आउट हो गए. लांग्लोनयाम्बा मेइटान ने सिर्फ 4 रनों का योगदान दिया। जयंता सागापटम 21 रन बनाकर आउट हो गए और कप्तान नरसिंह यादव ने सिर्फ 7 रन बनाए।

पहली पारी में शून्य पर हुए थे आउट

publive-image

इसके बावजूद मुहम्मद ने टीम को संभाला और एक छोर से रन बनाते गए। छठे विकेट के लिए किशन के साथ मुहम्मद ने 88 रनों की पार्ट्नर्शिप की। किशन भी 46 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद अल बशीद ने संयम से बल्लेबाजी की और शतक जड़ डाला। अल बशीद मुहम्मद पहली पारी में पूरी तरह से फ्लॉप हुए थे, पहली पारी में ये बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुका था। इसके चलते मणिपुर की टीम सिर्फ 197 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

Ranji Trophy 2022