Ranji Trophy है एकमात्र कमाई का जरिया, इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ी ने सुनाई आपबीती

Published - 29 Jan 2022, 01:39 PM

Faiz-Fazal-

कोरोना की वजह से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) का आयोजन टलता हुआ दिखाई दे रहा था. लेकिन BCCI ने घरेलू क्रिकेट दोबारा से क शुरू करने की घोषणा कर दी. जिसके बाद रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों को राहत मिली होगी. मगर एक खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी स्थगित हो जाने वाली खबर अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है. वे एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेलने के लिए उत्साहित हैं.

भारतीय क्रिकेटर फैज फजल ने बताई आपबीती

faiz fazal

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) के आयोजन को BCCI की ओर से रही झंडी मिल गई हैं. घरेलू क्रिकेट खेलेने वाले खिलाड़ियों पर फिर से मुस्कान आ गई है. क्योंकि इसके माध्यम से वो अपनी काबिलियत को दुनिया के सामने रख पाते हैं. जिसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट में नये अवसर मिलने का अधिक चांस बन जाता है. वही एक खिलाड़ी जिसका नाम फैज फजल (Faiz Fazal) भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के उन खिलाड़ियों में से हैं जो लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हैं. उन्होंने अपनी आपबीती मीडिया के जरिए अपने फैंस तक पहुंचाई और कहा कि

"व्यक्तिगत स्तर पर वर्तमान स्थिति काफी परेशान करने वाली है. हां, मैं समझ सकता हूं कि बीसीसीआई अपना बेस्ट कर रहा है लेकिन हम खिलाड़ियों के लिए यह ऐसे है जैसे सालभर पढ़ाई की और कोई परीक्षा ही नहीं हुई. नौजवानों के लिए जरूरी समय निकला जा रहा है और हमारे जैसे सीनियर खिलाड़ी जिनके पास कोई नौकरी नहीं वे परेशान हो रहे हैं. हमारे पास कमाई का यही जरिया है. पांच-छह महीने क्रिकेट खेलने के लिए हमने कड़ी मेहनत की. यह नौ से पांच बजे तक की नौकरी नहीं है. यह काबिलियत का खेल है और हम अपनी काबिलियत नहीं दिखा सकते. यह सबसे निराशा भरी बात है".

फैज फजल है दमदार क्रिकेटर

faiz fazal

फैज फजल (Faiz Fazal) ने भारत के लिए 2016 में वनडे खेला था और इसमें नाबाद 55 रन का स्कोर बनाया था. लेकिन फिर कभी मौका नहीं मिला. फैज फजल घरेलू क्रिकेट विदर्भ के लिए खेलते हैं. इस खिलाड़ी की गिनती देश के सबसे काबिल क्रिकेटर्स में होती है. हालांकि फैज फजल को टीम इंडिया में खेलने के मौके काफी कम मिले. लेकिन वे अब भी भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) में जगह बनाने का सपना देखते हैं.

36 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले दो रणजी सीजन में 19 मैच में 46.96 की औसत से 1268 रन बनाए हैं. वे एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेलने के लिए उत्साहित हैं. हालांकि उनका कहना है कि जनवरी में जब ऑमिक्रॉन के चलते यह टूर्नामेंट टला तब से उन्होंने बैट को छुआ तक नहीं. ऐसे में तैयारी पर असर पड़ा है.फैज फजल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी टीम रणजी ट्रॉफी के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी. लेकिन 4 जनवरी को जब पता चला कि टूर्नामेंट टल गय

Tagged:

indian cricket team faiz fazal bcci Ranji Trophy 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.