मां ने खेती कर बनाया क्रिकेटर तो बेटे ने रणजी में मचाया धमाल, अकेले ही झटक लिए पूरे 10 विकेट, बंगाल को फाइनल में पहुंचाया

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ranji Trophy 2022-23

16 फरवरी को रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy 2022-23) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में सौराष्ट्र और बंगाल के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। बंगाल ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में गत विजेता मध्य प्रदेश को शिकस्त देकर फाइनल का टिकट हासिल किया है। वैसे तो टीम को जिताने वाले कई खिलाड़ी रहे लेकिन हीरो एक ही खिलाड़ी रहा। इस खिलाड़ी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बता दें कि बंगाल के इस खिलाड़ी को पिछले कई समय से भारतीय टीम प्रबंधन और सिलेक्टर्स द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है।

बंगाल को Ranji Trophy 2022-23 फाइनल में जगह दिलाने में इस खिलाड़ी की रही अहम भूमिका

akash deep- Ranji Trophy 2022-23

रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy 2022-23) के सेमीफाइनल मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ बंगाल की जीत की स्क्रिप्ट लिखने वाले चार खिलाड़ी थे। इनमें से ही एक खिलाड़ी था जो इस समय टीम इंडिया में जगह पाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहा है। इसके बावजूद उसे नजरअंदाज किया जा रहा है। इस खिलाड़ी का नाम है आकाश दीप। इस मीडियम पेसर के बदौलत ही बंगाल टीम फाइनल मैच का टिकट हासिल करने में कामयाब हुई। इनकी कातिलाना गेंदबाजी के सामने एमपी के बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। जिसके चलते बंगाल की सेमीफाइनल मैच में शानदार जीत हुई।

अब टीम के फाइनल (Ranji Trophy 2022-23 Final) में जाने के बाद उम्मीद की जा रहा है कि वह 34 सालों के बाद टीम को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिला सके। क्योंकि साल 1989-90 में दिल्ली को मात देकर बंगाल खिताबी जीत हासिल की थी। तब से लेकर अब तक टीम चार बार फाइनल में जा चुकी है। लेकिन ट्रॉफी हासिल करने में नाकामयाब हुई।

Ranji Trophy 2022-23 सेमीफाइनल मैच में किया ऐसा प्रदर्शन

akash deep

मध्यप्रदेश के खिलाफ बंगाल का प्रदर्शन बेहद काफी प्रभावशाली रहा था। इसी वजह से टीम 306 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सकी। मध्य प्रदेश की मजबूत बल्लेबाजी बंगाल के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में महज 170 रन बनाकर एमपी की टीम ढेर हो गई, जबकि दूसरी पारी में 241 रन बनाकर सिमट गई।

जवाब में बंगाल ने पहली पारी में 438 रन बनाए और बड़ी लीग हासिल की। जिसके बाद टीम 306 रन से जीत दर्ज कर सकी। जहां बंगाल के सभी गेंदबाज कमाल के रहे वहीं आकाश ने पहली पारी में 18 ओवर में महज 42 रन देकर 5 विकेट कर विपक्षी टीम पर पंजा कसा। फिर दूसरी पारी में प्रादिप्ता प्रमाणिक ने 51 रन देकर 5 विकेट निकाले।

परिवार वाले करते हैं खेती

akash deep

बंगाल को मिली इस जीत का सबसे बड़ा क्रेडिट आकाश दीप को जाता है जिसने एमपी की पहली पारी में ही टीम की नींव हिला कर रख दी। इसी के साथ बता दें कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करने वाले इस मीडियम पेसर ने 9 मुकाबलों में 37 विकेट चटकाए हैं। अपने इस दमदार प्रदर्शन के बूते ही वह टीम इंडिया में जगह भी हासिल कर चुके हैं लेकिन उन्हें पदार्पण करने का मौका नहीं मिला।

इसी के साथ बता दें कि बिहार के सहरसा से तालुक रखने वाले इस खिलाड़ी का देहांत हो चुका है और मां परिवार समेत खेती करती हैं। बिहार क्रिकेट पर बैन लगने के बाद इन्होंने बंगाल टीम का रुख किया। जिसके बाद उन्होंने अपने विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर टीम को फाइनल (Ranji Trophy 2022-23 Final) में पहुंचाया और मैच विनर साबित हुए।

indian cricket team Ranji Trophy 2023