DCvsKXIP: आईपीएल के 38वें मैच के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप पर इन खिलाड़ियों का है कब्ज़ा
Published - 20 Oct 2020, 06:59 PM

Table of Contents
आईपीएल की जारी सीजन का 38 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से जीत मिली। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात करें तो दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों की शतकीय पारी खेली। गेंदबाजों की बात करें तो पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके तो दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भी दो विकेट मिला।
इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब आईपीएल की जारी सीजन ऑरेंज कैप और पर्पल कैप हासिल करने के लिए खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है।
ऑरेंज कैप की रेस में राहुल के करीब पहुंचे धवन
आईपीएल के इस सीजन ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए रेस में शामिल प्रबल दावेदारों की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल अभी भी 10 मैच में 540 रन बनाकर पहले स्थान पर हैं। इस मैच में केएल राहुल के बल्ले से 15 रन निकले। वही इस मैच में 106 रन बनाने वाले शिखर धवन ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं शिखर धवन और केएल राहुल के बीच 75 रनों का अंतर है। धवन इस सीजन अब तक 465 रन बना चुके हैं।
वहीं तीसरे दावेदार की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 10 मैच में 399 रन बनाकर इस रेस में तीसरे स्थान पर है। मयंक अग्रवाल ने दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान 5 रन बनाए। इस सूची में चेन्नई सुपर किंग्स के फॉफ डुप्लेसिस 10 मैच में 375 रन बनाकर चौथे और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 9 मैच में 347 रन बनाकर पांचवें स्थान पर काबिज है।
पर्पल कैप की रेस में कगिसो राबाडा का जलवा
पर्पल कैप हासिल करने के लिए रेस में शामिल प्रतिद्वंद्वियों की बात करें तो दिल्ली के कगिसो रबाडा अभी भी इस रेस में नंबर वन है, कगिसो रबाडा ने आज के मैच में 2 विकेट झटके, जिसके साथ ही 10 मैच में वह 21 विकेट झटक चुके हैं। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी 10 मैच में 16 विकेट झटककर दूसरे स्थान पर है।
मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह 9 मैच में 15 विकेट झटककर तीसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर 10 मैच में 13 विकेट झटक चुके हैं वहीं आरसीबी के युजवेंद्र चहल नौ मैच में 13 विकेट झटककर पांचवे स्थान पर हैं।
कल हो सकता है इस लिस्ट में बदलाव
कल होने वाले मुकाबले में इस लिस्ट में बदलाव देखने को मिल सकता है कल कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी, जिसमें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ऐसे खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में आगे बढ़ना चाहेंगे वही आरसीबी के स्पिन गेंदबाज गेंदबाज युजवेंद्र चहल की नजरें पर्पल कैप की रेस में आगे बढ़ने पर लगी होंगी।