रांची डायरीज फेम अभिनेत्री ने फाइनल मुकाबले से पहले धोनी को दी बधाई, देखें खूबसूरत ट्विट
Published - 27 May 2018, 08:57 AM

आज आईपीएल का फ़ाइनल मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है जिसमे एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और केन विलियम्सन की टीम हैदराबाद के बीच खिताबी जंग होनी है. ऐसे में हर कोई इसको देखने के लिए बेताब है और अपनी-अपनी टीम को जीत की शुभकामनाएं दे रहा है. इस कड़ी में एक बॉलीवुड अभिनेत्री ने धोनी को आईपीएल खिताब जीतने की शुभकामनाएं देने के साथ फाइनल के लिए बधाई दी है.
जी हां फिल्म रांची डायरीज से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सौन्दर्य शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर धोनी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें आईपीएल खिताब जीतने की बधाई दी है.
गौरतलब है कि, आज आईपीएल का सबसे अहम मुकाबला होना है जिसमे एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा. यह मुकाबला बेहद दिलचस्प और रोमांचक होने जा रहा है जिसको देखने के लिए हर कोई बेताब है. बता दें कि, आईपीएल सीजन-11 में चेन्नई और हैदराबाद ने तीन मुकाबले खेले हैं जिसमे तीनों मैच चेन्नई के नाम रहे हैं. ऐसे में चेन्नई और हैदराबाद के मुकाबले में चेन्नई का पलड़ा ज्यादा भारी है. तो वहीं ज्यादातर लोग चेन्नई के सपोर्ट में हैं और धोनी की टीम को खिताब जीतने की कामना कर रहे हैं.
It’s so wonderful to be in good old Ranchi, last time I was here to promote my debut film “Ranchi diaries”, It was overwhelming to meet MS Dhoni, wishing him and his team great luck for tonight finals #CSKvSRH #IPL2018Final #RanchiDiaries #MSD pic.twitter.com/db6D43xsou
— Soundarya Sharma (@soundarya_20) May 27, 2018
तो वहीं इस कड़ी में अब बॉलीवुड अभिनेत्री सौन्दर्य शर्मा ने भी धोनी को सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर जीत की कामना की और शुभकामनाएं दी हैं. सौन्दर्य ने एमएस धोनी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा "रांची डायरीज फिल्म के दौरान रांची में जाने का मौका मिला और प्रमोशन के दौरान क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी धोनी से मुकालात की. इस मुलाकात के बाद बहुत ही सुखद अनुभव हुआ."
Twinning Today...When me & my momma decided to wear almost the same color & posed❤?? #MommiesAreTheBest #मेरीमाँ #I❤Mummy pic.twitter.com/3VOgbfBlrY
— Soundarya Sharma (@soundarya_20) May 17, 2018
बता दें कि, सौन्दर्य शर्मा ने रांची डायरीज फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखे हैं और इस फिल्म से उनको अच्छी लोकप्रियता हासिल हुई है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की क्या एमएस धोनी आज खिताब जीतने में कामियाब होते हैं.