रांची डायरीज फेम अभिनेत्री ने फाइनल मुकाबले से पहले धोनी को दी बधाई, देखें खूबसूरत ट्विट

Published - 27 May 2018, 08:57 AM

खिलाड़ी

आज आईपीएल का फ़ाइनल मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है जिसमे एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और केन विलियम्सन की टीम हैदराबाद के बीच खिताबी जंग होनी है. ऐसे में हर कोई इसको देखने के लिए बेताब है और अपनी-अपनी टीम को जीत की शुभकामनाएं दे रहा है. इस कड़ी में एक बॉलीवुड अभिनेत्री ने धोनी को आईपीएल खिताब जीतने की शुभकामनाएं देने के साथ फाइनल के लिए बधाई दी है.

जी हां फिल्म रांची डायरीज से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सौन्दर्य शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर धोनी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें आईपीएल खिताब जीतने की बधाई दी है.

Ranchi diaries fame Soundarya sharma wish Good luck to Dhoni for Final

गौरतलब है कि, आज आईपीएल का सबसे अहम मुकाबला होना है जिसमे एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा. यह मुकाबला बेहद दिलचस्प और रोमांचक होने जा रहा है जिसको देखने के लिए हर कोई बेताब है. बता दें कि, आईपीएल सीजन-11 में चेन्नई और हैदराबाद ने तीन मुकाबले खेले हैं जिसमे तीनों मैच चेन्नई के नाम रहे हैं. ऐसे में चेन्नई और हैदराबाद के मुकाबले में चेन्नई का पलड़ा ज्यादा भारी है. तो वहीं ज्यादातर लोग चेन्नई के सपोर्ट में हैं और धोनी की टीम को खिताब जीतने की कामना कर रहे हैं.

तो वहीं इस कड़ी में अब बॉलीवुड अभिनेत्री सौन्दर्य शर्मा ने भी धोनी को सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर जीत की कामना की और शुभकामनाएं दी हैं. सौन्दर्य ने एमएस धोनी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा "रांची डायरीज फिल्म के दौरान रांची में जाने का मौका मिला और प्रमोशन के दौरान क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी धोनी से मुकालात की. इस मुलाकात के बाद बहुत ही सुखद अनुभव हुआ."

बता दें कि, सौन्दर्य शर्मा ने रांची डायरीज फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखे हैं और इस फिल्म से उनको अच्छी लोकप्रियता हासिल हुई है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की क्या एमएस धोनी आज खिताब जीतने में कामियाब होते हैं.

Tagged:

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स वानखेड़े स्टेडियम