राणा-रिंकू की वापसी, तो अर्शदीप फिर इग्नोर, ओमान के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को चुन रहे गंभीर-सूर्या
Published - 18 Sep 2025, 04:01 PM | Updated - 18 Sep 2025, 04:07 PM

Table of Contents
India vs Oman : एशिया कप में टीम इंडिया का अगला मैच ओमान के खिलाफ है। यह मैच 19 सितंबर को होना है। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का यह आखिरी मैच है। इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। आइए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों को मैदान में उतारेगी...
India vs Oman मैच में हर्षित और रिंकू को मिल सकता है मौका
सबसे पहले, आइए बताते हैं कि टीम इंडिया (India vs Oman) ओमान के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव क्यों कर सकती है। वजह बेहद आसान है। भारत पहले ही सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुका है।
इसलिए, तीसरे मैच में बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने के लिए गौतम गंभीर कुछ खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं और कुछ को आराम दे सकते हैं। जिन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है उनमें रिंकू सिंह और हर्षित राणा शामिल हैं। अर्शदीप सिंह को नजरअंदाज किया जा सकता है।
जसप्रीत बुमराह को आराम!
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत बुमराह को ओमान के खिलाफ(India vs Oman) आराम दिया जाएगा। इसलिए, उनकी जगह किसी तेज़ गेंदबाज़ को मौका मिलने की उम्मीद है। हर्षित राणा को मौका मिल सकता है।
शिवम दुबे की जगह रिंकू सिंह को भी चुना जा सकता है। शिवम दुबे को यहाँ आराम दिया जा सकता है। चूँकि दुबई की पिच ज़्यादा स्पिन लेती है, इसलिए रिंकू को मौका मिल सकता है, जिससे वह गेंद से अहम योगदान दे सकेंगे। अक्षर पटेल (भारत बनाम ओमान) भी स्पिन ऑलराउंडर होंगे।
🚨News🚨
— Cricket Gyan (@cricketgyann) September 18, 2025
Jasprit Bumrah is likely to be rested for India’s final Asia Cup group-stage match against Oman.
Harshit Rana is the front-runners to replace him in the playing XI.
Source: PTI
.
. #JaspritBumrah #AsiaCup2025 #HarshitRana #IndiavsOman #CricketGyan pic.twitter.com/0JsDBrrVg8
बाकी खिलाड़ियों में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
ओपनिंग (India vs Oman) को देखते हुए, शुभमन गिल ओमान के खिलाफ अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। दोनों खिलाड़ी शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। अभिषेक ने दो मैचों में कुल 61 रन बनाए हैं और गिल ने 30 रन बनाए हैं। तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। उन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन भी किया है।सूर्यकुमार यादव अगले नंबर पर खेलेंगे। तिलक और सूर्या की बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नीचे हो सकता है।
हार्दिक पांड्या भी जगह बनाएंगे
जितेश शर्मा विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। हार्दिक पांड्या भी ओमान (India vs Oman) के खिलाफ छठे नंबर पर खेलेंगे। वह बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देंगे। उन्होंने दो मैचों में एक विकेट लिया है। उन्होंने अभी तक बल्लेबाजी नहीं की है। ऐसे में रिंकू सिंह को सातवें नंबर पर चुना जा सकता है। तब रिंकू सिंह एक्शन में नजर आएंगे। अक्षर पटेल ओमान के खिलाफ आठवें नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर खेलेंगे।
वरुण और कुलदीप एक बार फिर खेलते नजर आएंगे
इसके अलावा, गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को ओमान (India vs Oman) के खिलाफ आराम दिया जाएगा। उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। बाकी स्पिन गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं होगा। कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। कुलदीप यादव ने अब तक 7 विकेट लिए हैं, जबकि वरुण ने 2 विकेट लिए हैं।
India vs Oman: ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित Playing 11
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, वरुण चरकावती, कुलदीप यादव
यह भी पढ़ें : “फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन....” यूएई पर जीत के बाद घमंड में चूर हुए सलमान आग़ा, IND vs PAK मैच को लेकर दिया ये बयान
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर