रमीज राजा ने विराट कोहली को दी सलाह, बोले- केएल राहुल से सीख लेने की है जरूरत

Published - 06 Aug 2021, 11:55 AM

Ramiz Raja- kohli kl rahul

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान के गोल्डन डक आउट होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल बीते लंबे अरसे से टेस्ट प्रारूप में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ले से प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इस साल उन्होंने टेस्ट में सिर्फ 25 की औसत से रन बनाए हैं. जो उनके अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर के औसत से बेहद कम है. बार-बार इस लंबे फॉर्मेट के मुकाबले में फेल होने के बाद उनके बल्लेबाजी तकनीकि पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

रमीज राजा ने कोहली को दी बड़ी सलाह

Ramiz Raja

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का मानना है कि, कभी-कभी महान खिलाड़ियों को भी अपने से छोटे क्रिकेटरों से सीख या मदद लेनी चाहिए. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नार्टिंघम में खेला जा रहा है. पहली पारी में खेल के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली गोल्डन डक आउट हुए और जेम्स एंडरसन की गेंद पर आते ही विकेट के पीछे जोस बटलर को कैच थमा बैठे.

इस बात से पूरा क्रिकेट जगत वाकिफ है कि, नवंबर, साल 2019 के बाद से भारतीय कप्तान के बल्ले से एक भी अंतर्राष्ट्रीय सेंचुरी नहीं निकल सकी है. बीते कुछ वक्त से उनकी फॉर्म को लेकर चर्चाएं जोरों पर है. ऐसे में रमीज राजा (Ramiz Raja) का कहना है कि, विराट को इस मामले में ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) से सीख लेने की जरूरत है.

कप्तान को केएल राहुल से सीख लेने की जरूरत- पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर

हाल ही में रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि,

'कई बार महान खिलाड़ी भी अपने से छोटे खिलाड़ियों से सीख ले सकते हैं. विराट कोहली को भी केएल राहुल से सीख लेनी चाहिए कि कैसे हल्के हाथ से खेलते हैं. इस टेस्ट सीरीज में आगे के मैचों में विराट को कड़े हाथ से नहीं खेलना चाहिए. उन्हें क्रीज पर खुद को सेट होने का वक्त देना चाहिए.'

केएल राहुल की तारीफ करते हुए रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि,

"इस बल्लेबाज ने शानदार तरीके से सॉफ्ट हैंड से बल्लेबाजी की. इन्होंने चांस का फायदा दोनों हाथों से उठाया है. इसी तरह से बाकी बल्लेबाजों को भी खेलना चाहिए. खासकर अब कोहली को इस बात पर फोकस करना होगा कि, वो हार्ड हैंड से ना खेलें. पलले खुद को क्रीज पर जमाने के लिए डिफेंस करें. इसके बाद हाथ खोलें".

शानदार अंदाज में भारत ने की थी शुरूआत

बात करें टीम इंडिया की तो खेल के पहले दिन भारत के गेंदबाज इंग्लैंड की कंडीशन में पूरी तरह से रंगे हुए दिखे. खासकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी. इन दोनों ने मिलकर इंग्लिश बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा देर तक टिकने का मौका ही नहीं दिया और आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन लौटा दिया. मेजबान टीम के 183 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम ने 97 रन तक एक भी विकेट नहीं गंवाया. लेकिन जैसे ही रोहित शर्मा आउट हुए उसके बाद इंग्लैंड ने बेहतरीन अंदाज में कमबैत किया. चेतेश्वर पुजारा 4 रन, विराट कोहली 0 और अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर निपट गए.

Tagged:

विराट कोहली केएल राहुल भारत बनाम इंग्लैंड नॉर्टिंघम टेस्ट 2021 रमीज राजा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.