Babar Azam को इस दिग्गज ने बताया ब्रांड, टीम से ड्रॉप करने पर PCB की जमकर लगाई क्लास

बाबर आजम (Babar Azam) को टेस्ट टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने पीसीबी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान को ब्रॉन्ड करार देते हुए...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
babar and ramiz

Babar Azam: बाबर आजम (Babar Azam) को इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम से ड्रॉप किए जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मचा हुआ है। बाबर के साथ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और नसीम शाह (Naseem Shah) को भी टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जिन परिस्थितियों में बाबर को ड्रॉप किया गया, उसके बाद फैंस का मानना है कि उनकी टीम में वापसी मुश्किल हो सकती है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स भी बाबर के सपोर्ट में उतर आए हैं। उन्होंने PCB के इस फैसले को गलत बताते है इस दिग्गज खिलाड़ी का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ेंः Babar Azam की जगह लेने आए खिलाड़ी का धमाका, डेब्यू पर ही शतक के बाद जड़ डाले इतने रन

इस पूर्व कप्तान ने Babar Aazam को बताया ब्रांड

Ramiz Raja on babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Board) के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बाबर को टेस्ट टीम से ड्रॉप किए जाने के फैसले को समझ से परे बताया है। इसके अलावा उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इस फैसले से पाकिस्तान टीम की स्पॉन्सरशिप को नुकसान पहुंच सकता है। रमीज ने कहा,

'बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक ब्रांड की तरह हैं। पीसीबी को अपने फैसले के बारे में सोचना चाहिए। क्योंकि बाबर आजम का टीम में नहीं रहने से स्पॉन्सरशिप को नुकसान पहुंच सकता है। बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट के सेलिब्रिटी फेस हैं। पाकिस्तान क्रिकेट में कोई सुपरस्टार चेहरा नहीं हैं जो कि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए स्पॉन्सर ला सके। इससे पाकिस्तानी टीम को भारी नुकसान पहुंच सकता है।'

मुलतान टेस्ट के बाद लिया था फैसला 

Babar Azam multan test

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच मुलतान के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के बाद चयनकर्ताओं ने सीरीज के बाकी बचे दोनों मैचों से बाबर आजम (Babar Azam) को ड्रॉप कर दिया था। उन्होंने पहली पारी में 30 और दूसरी पारी में 5 रन ही बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका बल्ला शांत रहा था। जिसके चलते चयनकर्चाओं को उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

Babar Azam के लिए टेस्ट टीम के दरवाज़े हो सकते हैं बंद

Kamran Gulam vs Babar

बाबर आजम (Babar Azam) के लिए अब टेस्ट क्रिकेट में वापसी आने वाले समय में मुश्किल हो सकती है। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए कामराम गुलाम ने डेब्यू मैच में शतक जड़कर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। बाबर 2023 के बाद से रेड बॉल क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए थे। जिसके बाद से उनके ऊपर चयनकर्ताओं की तलवार लटकी हुई थी। अब टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी की दावेदारी पेश करने के लिए उन्हें घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करना होगा।

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma बेंगलुरु टेस्ट में करेंगे बड़ा धमाका, टूट जांएगे सौरव गांगुली और विराट कोहली के विश्व रिकॉर्ड

babar azam Ramiz Raja PAK vs ENG