VIDEO: पाकिस्तान टीम में कुछ भी ठीक नहीं, बाबर आजम से मुलाकात के बाद रमीज राजा ने किया बड़ा खुलासा, दंग रह जाएंगे पाक फैंस

Published - 11 Nov 2023, 09:50 AM

VIDEO: पाकिस्तान टीम में कुछ भी ठीक नहीं, बाबर आजम से मुलाकात के बाद रमीज राजा ने किया बड़ा खुलासा,...

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन विश्व कप 2023 में बेहद निराशाजनक रहा है. पाकिस्तान को अफगानिस्तान जैसी टीम से भी हार का सामना करना पड़ा है जिसकी वजह से टीम अपने आखिरी लीग मैच से पहले ही सेमीफाइनल की दौर बाहर हो चुकी है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. फैंस नाराज हैं. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर, पूर्व पीसीबी अध्यक्ष और विश्व कप में कमेंट्री कर रहे रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बाबर आजम (Babar Azam) से मुलाकात की है और बातचीत का जिक्र सार्वजनिक रुप से किया है.

रमीज राजा ने किये चौंकाने वाले खुलासे

Ramiz Raja
Ramiz Raja

रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बाबर आजम (Babar Azam) से मुलाकात के बाद एक टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पूरी तरह टूट चुके हैं. सबसे ज्यादा निराशा उन्हें फैंस से हुई है. जिनका सहयोग उन्हें मुश्किल वक्त में नहीं मिल रहा है. मुल्क का सहयोग न मिलना खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को कमजोर कर रहा है. इसमें सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का बड़ा रोल है.'

मैं बाबर जैसा नहीं कर पाता- रमीज राजा

Babar Azam
Babar Azam

रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि, 'ठीक है कि इस टूर्नामेंट में बाबर आजम (Babar Azam) और पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. लेकिन इसके बावजूद हमें उन्हें जलील करने की और उनके खिलाफ अपशब्द कहने या फिर उनके खिलाफ कैंपेन चलाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. इससे खिलाड़ियों का माइंड सेट खराब होता है. मैं हैरान हूँ कि इतनी निराशा के बावजूद बाबर इतने अच्छे तरीके से प्रेस कांफ्रेंस कर पा रहे हैं. मैं होता तो शायद ऐसा नहीं कर पाता.'

क्या बाबर छोड़ेंगे कप्तानी?

Babar Azam
Babar Azam

रमीज राजा (Ramiz Raja) से ये सवाल पूछा गया कि क्या विश्व कप के बाद पाकिस्तान लौटने पर बाबर आजम (Babar Azam) कप्तानी छोड़ेंगे. इसके जवाब में रमीज राजा ने कहा, 'उनकी बाबर से कप्तानी के मुद्दे पर भी बात हुई है. लेकिन वे सार्वजनिक रुप से इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहेंगे.' बता दें कि पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबर आजम पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का सफर खत्म होने पर भावुक हुए राशिद खान, पाकिस्तान समेत इन बड़ी टीमों पर कसा तंज

Tagged:

World Cup 2023 Pakistan Cricket Team babar azam Ramiz Raja