Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा काफी लंबे समय से भारत और पाक समेत एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं. ऐसे में अब रमीज़ ने यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट के आयोजन के लिए पूरी तैयारी कर ली है. दरअसल, पीसीबी के प्रेजिडेंट रमीज़ (Ramiz Raja) 10 अप्रैल को आईसीसी यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ दुबई में एक मीटिंग करने वाले हैं. जिसमें में वो पाकिस्तान और भारत की मौजूदगी में चार देशों के एक टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखेंगे. लेकिन बीसीसीआई इस पर सहमत नहीं होगी, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.
4 देशों का टूर्नामेंट कराना चाहते हैं Ramiz Raja
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमों के मुताबिक कोई बोर्ड तीन देशों की सीरीज़ की मेज़बानी कर सकता है. क्योंकि उससे ज़्यादा देशों के मेज़बानी सिर्फ "वैश्विक सस्था" ही कर सकती है. हालांकि रमीज़ राजा के "व्हाइट पेपर" प्रपोज़ल के अनुसार, आईसीसी इस टूर्नामेंट का हर एक साल में आयोजन कर सकता है. जिससे उसे मीडिया राइट्स और अन्य बिज़नेस एक्टिविटीज़ से 75 करोड़ डॉलर का प्रॉफिट हो सकता है.
इसके अलावा रमीज़ राजा (Ramiz Raja) के प्रस्ताव के मुताबिक, पाकिस्तान और भारत के अलावा इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में दूसरे सबसे बड़े राइवल्स ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी भाग लेंगे. रमीज़ के "व्हाइट पेपर" के मुताबिक, इस टूर्नामेंट की मेज़बानी रोटेशन बेसिस पर हर एक देश को करने का मौका मिलेगा.
बीसीसीआई नहीं है इस प्रस्ताव से सहमत
बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पीसीबी के अध्यक्ष के इस प्रस्ताव से सहमत नहीं है. बीसीसीआई के एक सीनियर ऑफिशियल ने खुलासा करते हुए बताया कि,
"हमारा भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) पूरी तरह से भरा हुआ है. इसके अलावा भी कई अन्य पहलू हैं और अब तक की स्थिति के अनुसार सिर्फ आईसीसी प्रतियोगिताओं में उनसे (पाकिस्तान) खेलने की नीति में कोई बदलाव नहीं है. साथ ही हमें नहीं लगता कि आईसीसी चार देशों के टूर्नामेंट के आयोजन के लिए तैयार होगा और राजा के प्रस्ताव को ठुकरा दिया जाएगा."
इसके अलावा भारत और पाकिस्तान साल 2012 के बाद से एक दूसरे के साथ सिर्फ एशिया कप और आईसीसी इवेंट्स में ही क्रिकेट खेला है.दोनों देशों के बीच आखिरी व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज़ साल 2012 में भारत में खेली गई थी.