"बिलियन डॉलर की टीम तो ढह गई," भारत की शर्मनाक हार पर Ramiz Raja ने भी लिए जमकर मजे, दे डाला बेतुका बयान

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"बिलियन डॉलर की टीम तो ढह गई," भारत की शर्मनाक हार पर Ramiz Raja ने भी लिए जमकर मजे, दे डाला बेतुका बयान

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को इग्लैंड से 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। वहीं एक दिन पहले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में भारत की हार और पाक की जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भारतीय टीम पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं उन्होंने इशारों-इशारों में टीम इंडिया की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया है।

Ramiz Raja ने दिया बेतुका बयान

Ramiz Raja ने टीम इंडिया को लेकर दिया बेतुका बयान

भारत को इग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद पाक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष खुशी के मारे बौखला गए हैं। उनकी खुशी भारत की हार पर इस कदर हावी हो गई है कि उन्होंने भारतीय टीम को ताना मारना भी शुरू कर दिया है। रमीज राजा (Ramiz Raja) ने एक बयान में कहा है कि, बिलियन डॉलर वाली टीम (भारतीय टीम) हमसे (पाकिस्तान) पीछे रह गई। इस बारे में एक मीडिया चैनल से बातचीत करते उन्होंने कहा,

"हम अपने आप पर शक करते रहते हैं। आप देखें विश्व क्रिकेट टीमें कितने पीछे रह गई हैं और पाकिस्तान कितना आगे निकल गया है।"

उन्होंने (Ramiz Raja) आगे बातचीत करते हुए कहा,

"आप देखें कि इस विश्व कप में बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री वाली टीमें पीछे रह गई हैं और हम आगे निकल गए। तो कहीं चीज तो ठीक कर रहे हैं न हम। तो उसका आप भी आनंद लें और सम्मान करें। इस टीम में से, पिछले तीन महीने में तीन प्लेयर्स आईसीसी के बेस्ट प्लेयर्स घोषित हुए है। तो हम कहीं चीज तो ठीक कर रहे हैं ना।"

पाकिस्तान को मिला किस्मत का साथ

With The Help Of Victory And Luck Over Bangladesh The Pakistan Team Reached The Semi-finals Of The T20 World Cup 2022 | T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद

पाक टीम की शुरूआत विश्व कप में बेहद शर्मनाक रही। पहले उन्हें भारत से हार झेलनी पड़ी तो अगले मुकाबले में जिम्बाब्वे से करारी शिकस्त मिली। लेकिन उसके बाद पाक टीम ने शानदार कमबैक करते हुए बाकी के मुकाबलों में जीत दर्ज की और किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच गई।

पाकिस्तान क्रिकेट के सेमीफाइनल में जाने में सबसे बड़ी भूमिका साउथ अफ्रीका टीम का था। जिसे नीदरलैंड ने रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से मात दी। हार के साथ ही टेम्बा बावूमा एंड कंपनी टूर्नामेंट से बाहर हो गई और पाकिस्तानी टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। सेमीफाइनल में पाक टीम की भिड़ंत कीवी टीम से हुई। मुकाबले में पाक टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। 13 अक्टूबर को टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला इग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

team india Pakistan Cricket Team Ramiz Raja ICC T20 World Cup