Ramiz Raja: दुनिया की सबसे मशहूर लीग आईपीएल एक बार फिर से चर्चाओं में है. हाल ही में इसके मीडिया राइट्स की नीलामी होने के बाद से ही इसके खिलाफ PCB की ओर से लगातार बयानबाजी जारी है.
इसकी वजह जय शाह की ओर से दिया गया बयान है. बीसीसीआई सचिव ने कुछ दिनों पहले एक बयान जारी करते हुए कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग के लिए विंडो बढ़ाई जाएगी. जिसके बारे में उन्होंने आईसीसी के साथ ही और भी कई बोर्ड से बातचीत की है. लेकिन, अब पीसीबी चीफ रमीज राजा ने एक बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है.
पीसीबी अध्यक्ष Ramiz Raja ने किया बड़ा दावा
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) का कहना है कि सौरव गांगुली उन्हें दो बार आईपीएल का फाइनल देखने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं. उन्होंने इस बात का दावा किया कि बीसीसीआई चीफ गांगुली ने पिछले साल आईपीएल फाइनल देखने के लिए उन्हें दो बार न्योता भेजा था और क्रिकेट के नजरिए से देखें तो मुझे जाना भी चाहिए था. लेकिन उसका क्या नतीजा होता और फैन्स का कैसा रिएक्शन होता, इस कारण नहीं गए.
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर भी गांगुली से बात कर चुके हैं Ramiz Raja
इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर भी रमीज राजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इसके लिए तैयार है कि वो भारत के खिलाफ क्रिकेट खेले. लेकिन, दोनों देशों के बीच के राजनीतिक रिश्ते अभी इसकी इजाजत नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में वो सौरव गांगुली से भी बात कर चुके हैं और अभी क्रिकेटर्स ही अपने-अपने बोर्ड की अगुवाई कर रहे हैं. ऐसे में अभी ये संभव नहीं हो सकेगा, तो कब हो सकेगा.
ढाई महीने की विंडो में नहीं होगा कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच
बता दें कि आखिरी बार भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज साल 2009 में हुई थी. इसके बाद दोनों टीमें राजनीति मसलों के चलते आमने-सामने नहीं हुई हैं. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बात करें तो इस समय वो बीसीसीआई से टकराने को तैयार है. क्योंकि पाकिस्तान बोर्ड उस प्रस्ताव के विरोध में है जिसमें बीसीसीआई ने आईसीसी को ढाई महीने विंडो ओपन रखने को कहा है.
यानी कि इस ढाई महीने में किसी भी तरह की अंतर्राष्ट्रीय सीरीज या टूर्नामेंट नहीं होगा. यही कारण है कि अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) इसका विरोध करने पर तुले हुए हैं. इतना ही नहीं अब तो वो आईसीसी के सामने इस मामले को उठाने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं.