Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आईपीएल 2022 की तरक्की बर्दाश्त नहीं हो रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब आधिकारिक तौर पर पीसीबी ने BCCI से टकराने की चुनौती पेश की है. इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स की नीलामी से पहले ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि अगले साल आईपीएल ढाई महीने तक चलेगा.
इसके लिए आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम्स (FTP) में भी ढाई महीने की विंडो होगी. लेकिन, इस बयान के बाद से ही पीसीबी तिलमिलाया हुआ है. अब इसे लेकर रमीज राजा का क्या कुछ कहना है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
इस फैसले को चुनौती देंगे Ramiz Raja
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जय शाह के आईपीएल की विंडो वाली योजना को आईसीसी में चुनौती देने का निर्णय किया है. पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा ने इस बारे में बात करते हुए कहा,
'अभी तक IPL के विंडो को बढ़ाने की कोई अनाउंसमेंट या फैसला नहीं लिया गया है. मैं अगली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर अपनी बात रखूंगा.'
इस सिलसिले में आगे बात करते हुए रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा,
'मेरा स्पष्ट कहना है. यदि वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा कोई डेवलपमेंट होता है, तो इसका मतलब है कि हमें छोटे रूप में सीमित किया जा रहा है. हम जोरदार तरीके से इसे चुनौती देंगे. साथ ही आईसीसी में इसको लेकर हम अपनी बात मजबूती के साथ रखेंगे.'
भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की शुरूआत होते हुए देखना चाहते हैं Ramiz Raja
इतना ही नहीं पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने इस दौरान ये बात भी स्वीकार की, कि पाकिस्तान, टीम इंडिया के साथ क्रिकेट खेलने के लिए इच्छुक है. इस बारे में उन्होंने कहा,
'मैंने इस मामले में सौरव गांगुली से भी बात की है. उनसे कहा कि इस समय तीन पूर्व क्रिकेटर अपने देश का क्रिकेट बोर्ड संभाल रहे हैं. यदि वही यह असर नहीं डाल पा रहे हैं, तो फिर कौन करेगा? गांगुली ने मुझे दो बार आईपीएल फाइनल के लिए आमंत्रित किया था. हालांकि कुछ कारणों से मेरा वहां जाना नहीं हो सका.'
IPL विंडो पर जय शाह ने दी थी ये जानकारी
रमीज राजा (Ramiz Raja) की इस चुनौती पर आईसीसी क्या विचार करेगा, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी. लेकिन, आईपीएल के बारे में हुई चर्चा पर जय शाह ने कहा था कि ICC के अगले FTP में इस टूर्नामेंट के लिए ढाई महीने की विंडो (समय) होगी. उन्होंने कहा था,
'यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हमने काम किया है. आपको बता दें कि, अगले आईसीसी एफटीपी कैलेंडर से आईपीएल में ढाई महीने का आधिकारिक विंडो होगा ताकि सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भाग ले सकें. हमने कई बोर्ड और आईसीसी के साथ भी चर्चा की है.'