पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला पाकिस्तानी सरजमीं पर खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया। रावलपिंडी की पिच इस पिच पर इंग्लिश बल्लेबाजों ने पहले दिन 507 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस पिच पर गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते हुए नजर आए थे। जिसके बाद दुनियाभर के फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस पिच के खिलाफ अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी थीं। यहां तक कि इस पर आईसीसी ने एक्शन भी लिया था। अब इसी बात से तिलमिलाए रमीज राजा (Ramiz Raja) से जब रावलपिंडी की खराब पिच को लेकर एक सवाल किया गया तो वो बुरी तरह भड़क पड़े।
रावलपिंडी की पिच के सवाल पर भड़के Ramiz Raja
पाकिस्तान बनाम इग्लैंड के बीच खेली जी रही सीरीज के पहले मुकाबले की मेजबानी की शुरूआत रावलपिड़ी की पिच ने की। इस पिच पर मैच का परिणाम दिन के आखिरी दिन इग्लैंड के पक्ष में आया। लेकिन, पाकिस्तानी गेंदबाज इग्लैंड के बल्लेबाजो को पहली इनिंग में आउट करने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।
इसी बीच एक पत्रकार ने रमीज राजा से रावलपिंडी की पिच को लेकर एक सवाल पूछा। जिसपर वह भड़क जाते है। उन्होंने कहा कि, "यार पिच देखो, पाकिस्तान के दोनों टेस्ट मैच का परिणाम आया है। इस नैरेटिव से बाहर निकलो। ये हमें नेगेटिव हैडलाइन्स देती हैं।"
पाकिस्तानी फैंस ने की पीसीबी की किरकिरी
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला कराची के नेशनल ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले को लेकर भी फैंस पाकिस्तान बोर्ड पर भड़क रहे हैं। इस मैच के दौरान फैंस ने सोशल मीडिया पर मैदान पर टूटी कुर्सियों और खराब व्यवस्था की फोटोस शेयर की थी। जिसके जवाब में रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा,
"हमारी क्रिकेट एक ब्रांड बन चुकी है, अगर हम उसका ख्याल नहीं रखेंगे तो कौन रखेगा। नेगेटिविटी फेंकने के लिये हजार और चीज हैं... ये पानी ठीक नहीं है और कुर्सियां ठीक नहीं है। हर एक पे काम हो रहा है, थोड़ा सब्र रखिये।"
बता दे कि पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया था। इस मुकाबले की पिच बिल्कुल सपाट थी। जिसके चलते क्रिकेट के जानकार और पंडितों ने इस पिच की जमकर आलोचना भी की थी। वहीं आईसीसी ने भी इस पिच को डिमेरिट पॉइन्ट् दिए थे। ऐसे में रमीज राजा के इस बयान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कहीं ना कहीं आईसीसी की ओर से लिए गए इस एक्शन से वो खुश नहीं हैं और उन्होंने इशारों ही इशारों में तंज कसा है।