T20 WC में भारत को हराने के बाद चमक गई है पाकिस्तान की किस्मत, पिछली सीरीज से कमाए 2 अरब

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ramiz raja

Ramiz Raja: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपना पाकिस्तानी दौरा खत्म किया है। कंगारू क्रिकेट टीम लगभग 24 सालों बाद पाकिस्तानी दौरे पर आई थी। ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तानी दौरे की समाप्ति के बाद ने 2 अरब रुपये का भारी मुनाफा कमाने का दावा किया है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) ने एक बहुत बड़ा दावा किया है। दरअसल, उनके मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराना उनके लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ था।

Ramiz Raja के मुताबिक इंडिया का हारना पाकिस्तान के लिए था टर्निंग प्वॉइंट

ramiz raja

ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने एक बहुत बड़ा दावा किया है। दरअसल उनके मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराना उनके लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने कहा,

"टी20 विश्व कप में भारत को हराना हमारे लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था। इसने हमारे क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। यह प्रभाव आपने पीएसएल में भी देखा। इसने हमारे व्यावसायिक दृष्टिकोण में भी मदद मिली। व्यावसायिक पहलू से मुझे लगता है कि हमने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।"

बुनियादी मामले में बहुत पीछे है पाकिस्तान: Ramiz Raja

ramiz raja

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी की गई वीडियो में रमीज राजा ने आगे कहा है कि कॉमर्शियल और क्रिकेट पहलू की बात करें तो वह सही रस्ते पर हैं लेकिन बुनियादी ढांचे के मामले वह बहुत ही पीछे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी की गई वीडियो में रमीज राजा ने कहा,

"मुझे लगता है कि इस <ऑस्ट्रेलिया> दौरे से हमनें लगभग दो अरब रुपये का लाभ अर्जित किया है जो बहुत बड़ा है। कॉमर्सियल और क्रिकेट पहलुओं की बात करें तो हम सही रास्ते पर हैं लेकिन बुनियादी ढांचे के मामले में हम बहुत पीछे हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के समाप्त होने का इंतजार कर रहा था ताकि हम पाथवे क्रिकेट की ओर बढ़ सकें, जहां हम युवाओं की कोचिंग, प्रशिक्षण और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करेंगे।"

10 विकेट से दी थी टीम इंडिया को मात

publive-image

साल 2021 में आयोजित किए गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट  करारी शिकस्त दी थी। जिसके बाद टीम इंडिया को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया था। वहीं पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा 4 मार्च को पहले टेस्ट के साथ शुरू हुआ और 5 अप्रैल को T20I श्रृंखला के साथ समाप्त हुआ। जिसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट और टी20 सीरीज जीतने में सफल रही थी। हालांकि, मेजबान टीम ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया।

team india australia cricket team Pakistan Cricket Team Ramiz Raja Ramiz Raja Latest Statement