रमीज राजा ने सबूत के साथ बताया, कैसे पाकिस्तान ने छोड़ा है क्रिकेट में भारत को भी पीछे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Tanvir ahmed slams pcb chairman ramiz raja is going to destroy pakistan cricket

हाल ही में पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने कई संघिन आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि रमीज पाकिस्तान क्रिकेट को तबाह कर रहे हैं। जिसके बाद रमीज ने एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में तनवीर का नाम लिए बिना खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है। रमीज के मुताबिक जब से वह चेयरमैन बने हैं तब से पाकिस्तान क्रिकेट का रंग रूप बदल गया है।

Ramiz Raja ने पाकिस्तान टीम को बताया इंडिया से बेहतर

publive-image

रमीज राजा ने पाकिस्तान चैनल में दिए गए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान जब से वह चेयरमैन बने हैं तब से लेकर अब तक पाकिस्तान का सक्सेस रेट जो है वो 75 प्रतिशत है। उन्होंने ये भी कहा कि टीम इंडिया का सक्सेस रेट 68 प्रतिशत है। रमीज राजा ने अपने बयान में कहा,

"जब से मैं चेयरमैन बना हूं सितंबर से लेकर अब तक हमारा जो क्रिकेट का सक्सेस रेट है वो 75 प्रतिशत है। दुनिया में सबसे बेहतरीन हमारा रिकॉर्ड है 24 मैच हम खेले हैं जिसमें 18 जीते हैं। इंडिया का 69 प्रतिशत है वो 30 या फिर 32 मैच खेले हैं। इंग्लैंड का सक्सेस रेट 45 प्रतिशत है। हम न्यूजीलैंड से भी आगे हैं। इन सब चीजों से हमारा क्रिकेट खड़ा हुआ है।"

'पाक टीम है दुनिया की बेस्ट टीम': Ramiz Raja

Ramiz Raja

रमीज राजा (Ramiz Raja) ने आगे कहा है कि अगर पिछली पीसीबी के कार्यकाल पर नजर डालें तो उनका सक्सेस रेट 45 पर्सेन्ट ही रहा। लेकिन इस समय वह केवल 8-9 महीनों में ही दुनिया की बेस्ट टीम हैं। पीसीबी अध्यक्ष ने अपने बयान में आगे कहा,

"अगर पिछली पीसीबी के कार्यकाल पर नजर डालें तो उनका सक्सेस रेट 45 प्रतिशत ही था। इस वक्त हम केवल 8-9 महीने में दुनिया की बेस्ट टीम हैं। ये मत भूलिए कि बाकी मुल्कों का क्रिकेट का बजट पाकिस्तान से 20 गुना ज्यादा होगा। आपने अभी देखा होगा कि पड़ोसी मुल्क के मीडिया राइट्स बीके हैं। मगर हमनें उनको उन्हीं की गेम में मात दी है।"

Ramiz Raja ने पाकिस्तान टीम के लिए किया बड़ा दावा

Pakistan Cricket Team

रमीज राजा ने अपने बयान में ये भी कहा है कि पाकिस्तान टीम ने जब से भारत को वर्ल्ड कप में मात दी है, तब से वह शानदार टीम बन कर पूरी दुनिया के सामने आई है। राजा ने आगे कहा,

"ये बात तो आपको पता है कि जिस तरह से हमनें भारत को वर्ल्ड कप में हराया उसके बाद मार्केट में जो गर्मी आई कॉमर्शियल के लेकर वो शानदार है। इसके बाद इस टीम पर फैंस ने भरोसा करना शुरू कर  दिया। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि हमारे 3-4 प्लेयर आईसीसी में दुनिया के सामने खड़े हुए हैं।"

गौरतलब, रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अपने इंटरव्यू में कहीं भी तनवीर अहमद के बयान का जिक्र नहीं किया और न ही उनका नाम लिया, लेकिन उनके बयान को सुनकर ऐसा प्रतीत होता है कि वह तनवीर के लगाए गए आरोपों को झुठला रहे हैं और ये साबित कर रहे हैं कि वें पाकिस्तान को तबाह नहीं कर रहे, बल्कि उसे निखार रहे हैं।

Ramiz Raja Ramiz Raja Latest Statement Ramiz Raja latest news