"हमारी टीम अमीर भारतीय खिलाड़ियों से अच्छा खेलती है", रमीज राजा ने टीम इंडिया को लेकर दिया बेतुका बयान, T20 वर्ल्डकप को लेकर दी चेतावनी
Published - 08 Oct 2022, 05:10 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एशिया कप 2022 से दौरान उनका भारतीय पत्रकार के साथ बदतमीजी करने का वीडियो भी सामने आया था, अब हाल ही में उन्होंने टी20 वर्ल्डकप से पहले भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों की तुलना करते हुए बेहद अजीबो गरीब बयान दिया है। रमीज (Ramiz Raja) का मानना है कि पाकिस्तान की टीम अमीर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को इन दिनों कड़ी टक्कर दे रही है।
Ramiz Raja ने भारतीय टीम को लेकर दिया अजीबो-गरीब बयान
पीसीबी प्रमुख रमीज राजा (Ramiz Raja) ने दावा किया कि भारत पिछले टी 20 विश्व कप तक पाकिस्तान को गंभीरता से नहीं ले रहा था, जहां उन्हें दुबई में मेन इन ग्रीन ने 10 विकेट से कुचल दिया था और अब एशिया कप 2022 में एक और हार के बाद उन्होंने बाबर आजम और उनकी टीम का सम्मान करना शुरू कर दिया है, इसके साथ ही रमीज राजा (Ramiz Raja) ने टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम की तुलना करते हुए कहा कि,
"भारत के पास संसाधन नहीं होने के बावजूद पाकिस्तान की मौजूदा टीम ''अरब डॉलर वाले भारतीय दल'' के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब भारत उन्हें एक मजबूत टीम मानने लगा है।"
इसके आगे उन्होंने कहा,
"स्किल और टैलेंट से ज्यादा मेंटल मैच होता है ये। तो अगर आप स्वभाव से मजबूत थे और उन्होंने मानसिक रूप से ध्यान केंद्रित किया कि वह और हार माने को तैयर नहीं है तो छोटी टीम भी बड़ी टीम को हरा शक्ति है।"
23 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना
Tagged:
team india IND vs PAK PCB Pakistan National Cricket Team Indian National Cricket team Ramiz Raja