"हमारी टीम अमीर भारतीय खिलाड़ियों से अच्छा खेलती है", रमीज राजा ने टीम इंडिया को लेकर दिया बेतुका बयान, T20 वर्ल्डकप को लेकर दी चेतावनी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Ramiz Raja on India and Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एशिया कप 2022 से दौरान उनका भारतीय पत्रकार के साथ बदतमीजी करने का वीडियो भी सामने आया था, अब हाल ही में उन्होंने टी20 वर्ल्डकप से पहले भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों की तुलना करते हुए बेहद अजीबो गरीब बयान दिया है। रमीज (Ramiz Raja) का मानना है कि पाकिस्तान की टीम अमीर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को इन दिनों कड़ी टक्कर दे रही है।

Ramiz Raja ने भारतीय टीम को लेकर दिया अजीबो-गरीब बयान

How can we let ENG return empty-handed?': Raja's quirky remark after PAK loss | Cricket - Hindustan Times

पीसीबी प्रमुख रमीज राजा (Ramiz Raja)  ने दावा किया कि भारत पिछले टी 20 विश्व कप तक पाकिस्तान को गंभीरता से नहीं ले रहा था, जहां उन्हें दुबई में मेन इन ग्रीन ने 10 विकेट से कुचल दिया था और अब एशिया कप 2022 में एक और हार के बाद उन्होंने बाबर आजम और उनकी टीम का सम्मान करना शुरू कर दिया है, इसके साथ ही रमीज राजा (Ramiz Raja) ने टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम की तुलना करते हुए कहा कि,

"भारत के पास संसाधन नहीं होने के बावजूद पाकिस्तान की मौजूदा टीम ''अरब डॉलर वाले भारतीय दल'' के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब भारत उन्हें एक मजबूत टीम मानने लगा है।"

इसके आगे उन्होंने कहा,

"स्किल और टैलेंट से ज्यादा मेंटल मैच होता है ये। तो अगर आप स्वभाव से मजबूत थे और उन्होंने मानसिक रूप से ध्यान केंद्रित किया कि वह और हार माने को तैयर नहीं है तो छोटी टीम भी बड़ी टीम को हरा शक्ति है।"

23 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना

IND vs PAK: “Usko Vaapis Bhi Jaana Hai, Usko Pata Hoga” – Sikander Bakht Takes A Dig At Rohit Sharma's IND vs PAK Final “Hoga Na Kyu Tension Le Rahe” Remark

टी20 विश्वकप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। टीम इंडिया पिछले साल की हार जख्म लेकर इस मैच में उतरने वाली है। हालांकि हाल ही में एशिया कप 2022 में दोनों टीमों का आमना-सामना 2 बार हुआ था, जहां पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी तो दूसरी बार में नतीजा पाकिस्तान के पक्ष में गया।

गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला पूरी तरह से शांत था। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से ही पाकिस्तानी कप्तान अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह टी20 इंटरनेशनल में शतक भी जड़ चुके हैं, वहीं दूसरी ओर भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली अपनी लय में आ चुके हैं। ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच होने वाली यह भिड़ंत काफी दिलचस्प हो जाएगी।

team india PCB Ramiz Raja IND vs PAK Indian National Cricket team Pakistan National Cricket Team