रमीज राजा कर रहे थे भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज कराने का ढोंग, ICC के CEO ने कर दिया खुलासा

author-image
Rahil Sayed
New Update
IND vs PAK - Tauseef Ahmed

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने हाल ही में 4 देशों के बीच में हर साल एक अंतरराष्ट्रीय T20 (T20 International) सीरीज़ खेलने का प्रस्ताव सबके सामने रखा था. उन चार देशों में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान शामिल थे. रमीज़ राजा ने कहा था कि इन चारों देशों के बीच हर साल एक T20I सीरीज़ खेली जानी चाहिए जिससे भारत और पाकिस्तान भी हर साल एक दूसरे के साथ खेल पाएंगे. लेकिन अब इस मामले पर आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने बड़ा खुलासा किया है.

ज्योफ एलार्डिस ने किया बड़ा खुलासा

Geoff-Allardice

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सीईओ ज्योफ एलार्डिस (Geoff Allardice) ने इस मामले के संबंध में गुरुवार को कहा है कि उनकी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा की ओर से 4 देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय T20 श्रृंखला को लेकर कोई बात नहीं हुई है. आईसीसी के सीईओ एलार्डिस ने कहा कि,

"हमारी किसी प्रकार के आइडिया पर रमीज राजा से बातचीत नहीं हुई है. वो क्‍या सोच रहे हैं, जब तक इसकी ज्‍यादा जानकारी नहीं मिल जाती, तब तक कोई टिप्‍पणी करना मुश्किल है. इस चरण में यही है कि हमारी रमीज राजा से इस बारे में कोई बात नहीं हुई."

मंगलवार को रमीज़ राजा ने की थी प्रस्ताव रखने की बात

rameez raja Courtesy: Google image

पीसीबी (PCB) अध्यक्ष रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने मंगलवार को कहा था कि वह आईसीसी के समक्ष चार देशों की अंतरराष्ट्रीय T20 श्रृंखला का प्रस्ताव बनाकर रखेंगे, जिसका आयोजन प्रति वर्ष होगा और सबसे बड़ी बात कि इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों एक दूसरे के साथ खेलते हुए नज़र आएंगे. राजा ने कहा था कि वह हर साल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और भारत को T20 इंटरनेशनल सीरीज़ में खेलते हुए देखना चाहते हैं.

इसके अलावा पीसीबी प्रमुख रमीज़ राजा ने यह भी कहा था कि अगर यह श्रृंखला आगे बढ़ी तो, इसका जो मुनाफा होगा वो सभी आईसीसी सदस्‍यों के साथ प्रतिशत आधार के हिसाब से बांटा जाएगा। अब दिलचस्प बात यह है कि राजा के इस प्रस्ताव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा मंज़ूरी मिलेगी या नहीं, और अगर मिलेगी तो भारतीय क्रिकेट टीम हर साल होने वाली इस अंतरराष्ट्रीय T20 श्रृंखला में भाग लेगी या नहीं? खैर इन सब सवालों का जवाब हमें आने वाले वक्त में ही मिलेगा.

icc Pakistan Cricket Board Rameez Raja Geoff Allardice International cricket council