PCB की इंटरनेशनल बेइज्जती पर बौखला गए रमीज राजा, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जमकर लिए मजे

Published - 14 Mar 2022, 08:06 AM

Ramiz Raja

PAK vs AUS: रावलपिंडी के पहले टेस्ट मैच के बाद अब कराची में टेस्ट मैच के लिहाज से बुरी पिच देखने को मिल रही है। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पूरी दुनिया में किरकिरी हो रही है। ऐसे में पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) एक तानाशाह की तरह बर्ताव करते हुए नजर आ रहें हैं।

पाकिस्तान में एक लंबे अरसे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट लौट कर आई है, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 1998 के बाद पाकिस्तान दौरे पर है और दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। इस सीरीज का दूसरा मैच कराची क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। अबतक इस सीरीज में खिलाड़ियों के खेल से ज्यादा मैच में इस्तेमाल होने वाली पिचों पर चर्चा की जा रही है।

Ramiz Raja ने पिच का विश्लेषण करने पर लगाई पाबंदी

Ramiz Raja

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अब तक दर्शकों की दिलचस्पी नहीं बन रही है। 24 साल बाद कंगारू टीम पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए आई है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को मनोरंजक मैच देखने की उम्मीद थी। लेकिन अब तक रावलपिंडी और कराची टेस्ट मैच में इस्तेमाल की गई पिच के बर्ताव ने सभी को निराश किया है। इस मसले को लेकर लगातार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का घेराव किया जा रहा है।

अब मीडिया रेपोर्ट्स की माने तो रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कराची टेस्ट में कमेंट्री करने वाले पैनल को पिच को लेकर बातें ना करने को कहा है। उन्होंने पिच के बर्ताव को लेकर ज्यादा बोलने से मना किया है।

पत्रकारों पर भी लगाई जा रही लगाम

अब अगर किसी भी मैच में पिच को लेकर चर्चा नहीं की जाएगी तो मैच का विश्लेषण किस प्रकार किया जा सकता है। लेकिन अपने ऊपर उठे सवालों से बचने के लिए पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) इस प्रकार का तानाशाह रवैया पेश कर रहे हैं। रमीज राजा (Ramiz Raja) ने पिच को लेकर बात करने पर पाबंदी सिर्फ कराची के कमेंट्री बॉक्स में ही नहीं लगाई है।

बल्कि, जियो न्यूज के एक पत्रकार की मानें तो ऐसा वो रावलपिंडी में भी कर चुके थे। रमीज राजा ने (Ramiz Raja) वहां भी कमेंट्री पैनल से पिच को लेकर चर्चा नहीं करने को कहा था।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने ली चुटकी

brad hogg virat kohli

रावलपिंडी टेस्ट मैच की पिच के बाद सभी को उम्मीद थी कि अगले मैचों में पिच अच्छी देखने को मिलेगी। जिसमें गेंद और बल्ले की जुगलबंदी को देखने में मजा आएगा, क्योंकि पहले टेस्ट मैच की पिच पूरी तरह से सपाट थी, जिस पर गेंदबाजों को कोई भी मदद नहीं मिल रही थी। इसका नतीजा ये रहा कि मैच 5 दिन तक भी कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों खेमों के बल्लेबाजों ने रावलपिंडी में क्रीज पर खूंटा गाड़ लिया था। इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने भी पाकिस्तान के मजे लिए थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि

"ऑस्ट्रेलिया अभी भी तीसरे दिन बल्लेबाजी कर रहा है, ये अपने बड़े भाई के साथ घर के बैक यार्ड में बल्लेबाजी करने जैसा है।, वह कभी आउट नहीं होता है, बस एक गेंदबाजी मशीन उसे बल्लेबाजी अभ्यास दे रही है।"

Tagged:

PAK vs AUS Karachi test Ramiz Raja pak vs aus