रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी देखने के बाद उनकी तुलना Rolls Royce से करता दिखा यह पाकिस्तानी दिग्गज, सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया मजाक

भारत और श्रीलंका के बीच कल दूसरा टी-20 इंदौर में खेला गया. इस मैच में भारत ने 88 रनों से जीत लिया. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर से अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान अपनी और खींच लिया. उन्होंने इस मैच में सिर्फ 35 गेंदों में ही शतक बना दिया. इस दौरान उनकी पारी देख कर पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रमीज़ राजा भी उनकी तारीफ किये बिना नही रह पाए. वही इस मैच में रोहित टी-20 में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए है.
रमीज राजा भी मुरीद हुए रोहित के
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/06/ramiz-raja-cropped_1mwqvc50lkr651hemk7dzae5lp.jpg)
अपनी टाइमिंग और हिटिंग का अनूठा नमूना पेश करने के बाद हर क्रिकेट फैन रोहित का फैन हो गया है.इस पारी के बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रमीज़ राजा भी उनके दीवाने हो गए. उन्होंने उनकी तुलना Rolls Royce से कर दी.
उन्होंने ट्वीट किया कि उनकी ये पारी Rolls Royce के ऐड की तरह थी, जो आप से रिलैक्स होने के साथ बैक सीट पर बैठने को कहते है, और आप को सोचने को मजबूर कर देते है. ये ऐड रोहित शर्मा के ऊपर पूरी तरह से फिट बैठता है. रोहित शर्मा एक बार फिर से अपनी इस धमाकेदार पारी से रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह बना ली है.
There’s a Rolls Royce advert which asks you to relax, sit back let innovation set your imagination free & that control is only a fingertip away -think could be a perfect voice over for Rohit Sharma who stately glided into record books with another dazzling batting master class!!
— Ramiz Raja (@iramizraja) December 22, 2017
रोहित शर्मा ने बनाया टी-20 का सबसे तेज़ शतक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/12/rohit-six-2.jpg)
पहले मैच में शतक बनाने के बाद रोहित शर्मा कल अपने ही रंग में नज़र आए. उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में 100 रन बना दिए. इस दौरान 12 चौके और 10 छक्के मारे. उनकी इस पारी की वजह से भारत ने टी-20 में अपना अब तक सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया. भारत इस मैच में 260 रन बनाए. वही रोहित ने अपनी कप्तानी में पहली टी-20 सीरीज में भी कब्ज़ा कर लिया. उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला.
लोगो ने दी ये प्रतिक्रिया
I think #India 🇮🇳 has natural batting talent #cricket
— ☁ WAZIRaY 2.0 ™ ☁ وزیرے (@waqasahmedch) December 22, 2017
I still watch one of your videos on YouTube praising Rohit Sharma. Back in 2008. Definitely you are cricket ka asli Raja
— Relax I_Can_FixIt (@BoyKesari) December 23, 2017
I still remember you acknowledging his talent during the initial IPL years! You were spot on!!!!
— Asad Tahir (@Asad9211420) December 22, 2017
https://twitter.com/HZBukhari/status/944328520729354241
https://twitter.com/mahmoodmuqarib/status/944438337691095040