रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी देखने के बाद उनकी तुलना Rolls Royce से करता दिखा यह पाकिस्तानी दिग्गज, सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया मजाक

Published - 23 Dec 2017, 12:10 PM

खिलाड़ी

भारत और श्रीलंका के बीच कल दूसरा टी-20 इंदौर में खेला गया. इस मैच में भारत ने 88 रनों से जीत लिया. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर से अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान अपनी और खींच लिया. उन्होंने इस मैच में सिर्फ 35 गेंदों में ही शतक बना दिया. इस दौरान उनकी पारी देख कर पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रमीज़ राजा भी उनकी तारीफ किये बिना नही रह पाए. वही इस मैच में रोहित टी-20 में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए है.

रमीज राजा भी मुरीद हुए रोहित के

Photo Credit : Getty Images

अपनी टाइमिंग और हिटिंग का अनूठा नमूना पेश करने के बाद हर क्रिकेट फैन रोहित का फैन हो गया है.इस पारी के बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रमीज़ राजा भी उनके दीवाने हो गए. उन्होंने उनकी तुलना Rolls Royce से कर दी.

उन्होंने ट्वीट किया कि उनकी ये पारी Rolls Royce के ऐड की तरह थी, जो आप से रिलैक्स होने के साथ बैक सीट पर बैठने को कहते है, और आप को सोचने को मजबूर कर देते है. ये ऐड रोहित शर्मा के ऊपर पूरी तरह से फिट बैठता है. रोहित शर्मा एक बार फिर से अपनी इस धमाकेदार पारी से रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह बना ली है.

रोहित शर्मा ने बनाया टी-20 का सबसे तेज़ शतक

(Photo Source: BCCI)

पहले मैच में शतक बनाने के बाद रोहित शर्मा कल अपने ही रंग में नज़र आए. उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में 100 रन बना दिए. इस दौरान 12 चौके और 10 छक्के मारे. उनकी इस पारी की वजह से भारत ने टी-20 में अपना अब तक सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया. भारत इस मैच में 260 रन बनाए. वही रोहित ने अपनी कप्तानी में पहली टी-20 सीरीज में भी कब्ज़ा कर लिया. उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला.

लोगो ने दी ये प्रतिक्रिया

https://twitter.com/HZBukhari/status/944328520729354241

https://twitter.com/mahmoodmuqarib/status/944438337691095040

Tagged:

Rohit Sharma bcci Ramiz Raja pakistan ind v sl