पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से अचानक हटाए जाने के बाद पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूर्व अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल का हैरतअंगेज किस्सा पूरी दुनिया को बताया। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि जब ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान दौरे के लिए गई तो उन्हें जान से मार देने की धमकी दी गई थी। जिसके चलते वह बुलेट-प्रूफ कार का उपयोग कर रहे थे।
Ramiz Raja ने अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद किया बड़ा खुलासा
रमीज राजा (Ramiz Raja) ने पाकिस्तान के एक न्यू चैनल समां टीवी के साथ हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान दौरे के लिए गई तब उन्हें जान से मार देने की धमकी दी गई थी। जिसके चलते वह बुलेट-प्रूफ कार का उपयोग कर रहे थे। उन्होंने ये इस बारे में तब बताया जब उनसे अध्यक्ष रहने के दौरान 1.65 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) की कार इस्तेमाल करने के बारे में पूछा गया। उन्होंने बताया,
“वो कार पीसीबी के पास है। मैंने वो नहीं खरीदी थी। मेरे उत्तराधिकारी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मुझे जान से मारने की धमकी मिली। आपको बुलेट प्रूफ कार तब तक नहीं मिल सकती जब तक आपको जान से मारने का खतरा न हो। इसलिए वो कार मेरे पास थी। मैं इसके बारे में (खतरे के बारे में) ब्योरा नहीं दे सकता। लेकिन मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान आने के बाद से ये वहीं है। डीआईजी साहब मेरे घर आए थे, वहां पूरी रिपोर्ट बनी थी। इसलिए मैंने इसे लेने का फैसला किया।”
2021 में बने थे Ramiz Raja अध्यक्ष
पिछले साल यानी 2021 में रमीज़ (Ramiz Raja) को पीसीबी अध्यक्ष बनाया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी थी। अध्यक्ष बनने के बाद राजा आए दिन सुर्खियों में बने रहते थे। इसके बाद उन पर खिलाड़ियों को पसंद और नापसंद करने के कई आरोप लगे। वहीं, इंग्लैंड के हाथों दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का मुंह देखने के बाद उन्हें अचनक ही अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नज़म सेठी (Najam Sethi ) को अध्यक्ष बनने की अनुमति दी थी।