पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान में धीरे-धीरे क्रिकेट दोबारा पटरी पर लौट रहा है. क्योंकि अब दूसरे देश की क्रिकेट टीमों ने वहां जाना शुरू कर दिया है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था. जो पाकिस्तान के लिए राहत की बात है.
बता दें कि, मार्च 2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के निकट श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर हुए हमले के बाद बाहरी टीमों ने असुरक्षा के कारण खेलना पाकिस्तान आना बंद कर दिया था. क्या आपको पता असुरक्षा के चलते रमीज राजा आज भी बुलेटप्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं?
Ramiz Raja करते हैं बुलेटप्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल
पाकिस्तान पर हमेशा ये आरोप लगते हैं कि वह आतंकवादियों का साथ देता है. कई ऐसी घटनाएं भी देखने को मिलती हैं, जिनके चलते पाक क्रिकेट भी प्रभावित होता है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. मार्च 2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के निकट श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए हमले के बाद पाक क्रिकेट बोर्ड को मुंह की खानी पड़ी थी. वहीं पीसीबी के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अपनी सुरक्षा के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. इस पूरे मामले से जुड़े एक सूत्र ने न्यूज 18 को बताया,
'रमीज ने एक बार समिति के सदस्यों से कहा था कि उन्होंने सुरक्षा खतरे के कारण केवल बोर्ड के बुलेटप्रूफ वाहन का इस्तेमाल किया है, अन्यथा वह पीसीबी से कोई भी लाभ लेने से बचते हैं. रमीज ने समिति के सदस्यों को बताया है कि उन्होंने सेवा नियमों के तहत अध्यक्ष को मिलने वाले दैनिक भत्ते, होटल और यात्रा खर्च का ही उपयोग किया है'
रमीज राजा की अगुवीई में पाक टीम आगे बढ़ रही है
रमीज राजा (Ramiz Raja) ने पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद संभाला था. उसके बाद उन्होंने अपने मुल्क के क्रिकेट को ऊंचा उठाने के भरपूर प्रयास भी किए. जिसमें वह काफी हद तक सफल होते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. बाबर आजम बल्लेबाजी में नंबर-1 बने हुए हैं और अपने नेतृत्व में टीम को आगे लेकर जा रहे हैं. वहीं एक सूत्र ने न्यूज 18 आगे कहा,
'हालांकि, सदस्यों ने उन्हें अगली बैठक में अपनी एजी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। वहीं, रमीज के पिछले सितंबर में कार्यभार संभालने के बाद से अधिकांश सदस्यों ने बोर्ड द्वारा किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और टीम के प्रदर्शन की भी सराहना की'