Kamran Akmal को PCB के खिलाफ सवाल उठाना पड़ा भारी, भड़के Ramiz Raja ने भेजा कानूनी नोटिस∼
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) काफी लंब समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. जिसके बाद अकमल यूट्यूब चैनल और टीवी शॉज पर क्रिकेट पर अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं. वो किसी ना किसी बयान को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कामरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की की गलत नीतियों की आलोचना करते रहते हैं. लेकिन इस बार उन्हें पीसीबी पर कमेंट करना भारी पड़ी. पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अकमल पर लीगल एक्शन लेते हुए बड़ी चेतावनी दे डाली है.
कामरान अकमल को PCB पर कमेंट करना पड़ा भारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख रमीज़ राजा (Ramiz Raja) पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद उनकी इस आलोना से पीसीबी की भावनाओं का भारी ठेस पहुंची है. अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कथित तौर अपमानजनक, झूठे और आपत्तिजनक कमेंट किया था जिसके बाद रमीज़ राजा ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है. इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा,
''मुझे नहीं पता कि उन्होंने कामरान के खिलाफ वास्तव में क्या आरोप लगाए हैं, लेकिन जाहिर तौर पर कानूनी नोटिस भेजा गया है, क्योंकि चेयरमैन का मानना है कि कामरान ने उनके बारे में मीडिया में अपमानजनक, झूठी और आपत्तिजनक टिप्पणी की.''
YouTube चैनल पर पाक दिग्गज ने की थी आलोचना
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख रमीज़ राजा (Ramiz Raja) पर जमकर निशाना साधा था, रिपोर्ट की मानें तो कुछ अन्य पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कानूनी नोटिस भेजे जा सकते हैं, जिनके अपने YouTube चैनल हैं. पीसीबी चीफ का मानना है कि ये खिलाड़ी टीम के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए सीमा पार कर रहे हैं. जिसके बाद मिली जानकारी के अनुसार सुत्रों ने कहा,
''कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने स्पष्ट रूप से टीम, मैनेजमेंट, बोर्ड और अध्यक्ष की आलोचना करते हुए सीमा पार की है. रमीज़ राजा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी को भी पाकिस्तान क्रिकेट को बदनाम करने के लिए बर्दाश्त नहीं करेंगे.''