Ramiz Raja: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का सुपर 4 का चौथा मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 7 सितंबर बुधवार को खेला गया. जिसमें आखिरी ओवर में पाकिस्तान के खिलाड़ी नसीम शाह ने लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर टीम को 1 विकेट से जीत दिलाई. जिसके चलते अफगानिस्तान समेत टीम इंडिया भी एशिया कप के फाइनल खेलने की रेस से बाहर हो गए.
ऐसे में वहीं मैच के बाद पाकिस्तान-अफगानिस्तान फैंस के बीच में झगड़ा हो गया. जिसमें अफगान टीम के फैंस ने पाकिस्तानी फैंस को जमकर कुर्सियों से पीटा. वहीं अब इस पूरे मसले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने बड़ा बयान दिया है.
Ramiz Raja इस मामले को लेकर ICC को लिखेंगे पत्र
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज़ राजा पाकिस्तानी फैंस के साथ हुई बदसलूखी से काफी ज़्यादा निराश हैं और उन्होंने मन बना लिया है कि वह चुप नहीं बैठेंगे. रमीज़ ने कहा कि वह इस मामले के खिलाफ आईसीसी को पत्र लिखेंगे. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा हमारे साथ पहली बार नहीं हुआ है. पीसीबी अध्यक्ष ने कहा,
"देखिए, उपद्रव क्रिकेट में नहीं होना चाहिए और इससे माहौल खराब होता है. हम इसके खिलाफ आईसीसी को पत्र लिखेंगे और आवाज उठाएंगे, जो भी हमारे बस में होगा वो करेंगे, क्योंकि जो विजुअल थे, वो बड़े ही खराब थे और ये पहली बार नहीं हुआ है. जीत हार होती है मैदान में। बहुत अच्छा मुकाबला था. इमोशनली अपने आपको थोड़ा काबू में रखना चाहिए था."
"वहां तूफान-ए-बदतमीजी हुई थी"
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज़ राजा ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि जो भी कुछ हुआ वह तूफान-ए-बदतमीजी था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फैंस भी हमारा ही हिस्सा हैं. रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने कहा,
"माहौल अगर नहीं होगा आपका तो फिर आप एक क्रिकेट प्लेइंग नेशन के तौर पर आगे नहीं बढ़ सकते. बिल्कुल पत्र लिखेंगे और अपनी चिंता जाहिर करेंगे. फैंस हमारा ही हिस्सा हैं. टीम भी हमारी खतरे में हो सकती थी. इसलिए, इसका जो भी प्रोटोकॉल होगा, उसके अनुसार शिकायत करेंगे। वहां तूफान-ए-बदतमीजी हुई थी."
बता दें कि पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर में बल्लेबाज़ आसिफ अली और अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फरीद अहमद के बीच में भी गरमा-गर्मी देखने को मिली. यहां तक कि आसिफ ने फरीद को मारने के लिए बल्ला तक उठा लिया था.
PCB Chairman Ramiz Raja comments on the crowd trouble in last night's match between Pakistan and Afghanistan.#AsiaCup2022 pic.twitter.com/CgUVJoMBkh
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 8, 2022