KKR में में शामिल हुआ युवा धाकड़ बल्लेबाज, 10 गेंदों में मार दिए 50 रन
Published - 15 Feb 2022, 08:21 AM

Table of Contents
Ramesh Kumar: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ी चुन लिए हैं। कुछ महीनों बाद यह खिलाड़ी आईपीएल के मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। टीमों ने कई पुराने खिलाड़ी ही अपने पास रखे तो कई टीमों ने नई खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया। इन नए खिलाड़ियों में एक नाम है रमेश कुमार। रमेश कुमार को बहुत ही कम लोग जानते हैं। रमेश कुमार को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रूपये में अपने नाम किया। कुमार केकेआर की आखिरी खरीद थे। आईए आपको बताते है रमेश कुमार के बारे में।
केकेआर ने खेला 20 लाख का दांव
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने Ramesh Kumar को आखिरी खिलाड़ी के रूप में खरीदा। जब कोलकाता ने इस खिलाड़ी पर बोली लगा कर इसे जीत लिया तब उनकी टेबल पर काफी खुशी दिखाई दी। उनकी खुशी देख कर सभी हैरान थे। आखिर कौन है ये नया खिलाड़ी रमेश कुमार?
रमेश कुमार को कोलकाता ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपये में ही खरीदा है। अब रमेश कुमार आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से अपना डेब्यू मैच खेलते हुए नजर आएंगे। उनका नाम ऑक्शन के दूसरे दिन आखिरी पल में आया था।
कौन हैं Ramesh Kumar?
Ramesh Kumar के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है क्योंकि वे प्रोफेशनल लेवल पर अभी तक खेले भी नहीं है। ऐसे में कोलकाता का रमेश पर दांव लगाना सभी को चौका देने वाला फैसला है। जानकारी के अनुसार रमेश टेनिस बॉल क्रिकेट का बड़ा नाम हैं और वहां पर वह टेनिस बॉल क्रिकेट के सुपरस्टार का दर्जा रखते हैं।
Ramesh Kumar पंजाब के मनासा के रहने वाले हैं और उन्हें 'नारायण जलालाबादिया' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रायल भी दिया था। वे बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं। रमेश कुमार लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। वे बॉलिंग भी करते हैं लेकिन बॉलिंग से ज्यादा उनकी बैटिंग ज्यादा सुर्खियां बटोरती है. माना जा रहा है कि बैटिंग को लेकर ही केकेआर ने उन पर दांव लगाया है।
शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम ने Ramesh Kumar को आखिरी खिलाड़ी के रूप में लिया। नारायण जलालाबादिया के नाम से रमेश कुमार के यूट्यूब पर काफी वीडियो हैं। इनमें उन्हें बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए देखा जा सकता है।
केकेआर की टीम
#GalaxyOfKnights 𝐀𝐬𝐬𝐞𝐦𝐛𝐥𝐞𝐝! 💜#KKR #AmiKKR #IPLAuction #TATAIPLAuction pic.twitter.com/yTOQ6VjmLN
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 13, 2022
वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरीन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, सैम बिलिंग्स, अनुकूल रॉय, रसिख सलाम, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अमन खान, रमेश कुमार, अशोक शर्मा, टिम साउदी, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, बी इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने.
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर