"तू पहले इंसान बन और फिर...", शोएब अख्तर के बयानों पर जमकर बरसे रमीज राजा, दे डाली ग्रैजुएशन करने की सलाह

Published - 25 Feb 2023, 03:12 PM

Ramiz Raja ने Shoaib Akhtar को दी ग्रैजुएशन करने की सलाह, बोले - "पहले इंसान बन जा और फिर"

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है। वह वक्त-वक्त पर अपने फैंस और खिलाड़ियों के लेकर उट-पटांग बयान देते हुए नजर आते है। हाल ही मैं उन्होंने बाबर आजम को लेकर एक बेतुका बयान दिया था।

इसके बाद बाबर आजम के पाकिस्तानी फैंस उनसे काफी ज्यादा भड़के हुए है। वहीं उनके साथ-साथ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी इस टिप्पणी की कड़ी आलोचना कर रहे है। इसी कड़ी में पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी और चैयरमैन रमीज राजा का नाम भी इस लिस्ट में शमिल हो गया है। उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए शोएब अख्तर को लताड़ लगाई है।

रमीज राजा ने Shoaib Akhtar को लताड़ा

Former PCB chairman Ramiz Raja Lashes Out At Shoaib Akhtar communication skills Remark On Pakistan Captain Babar Azam - 'गावस्कर कभी द्रविड़ की आलोचना नहीं करेंगे', आखिर शोएब अख्तर पर क्यों भड़के

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि बाबर आजम कभी भी विश्व का ब्रांड खिलाड़ी नहीं बन पाएंगें। क्योंकि उन्हें इंग्लिश नहीं आती है। वहीं उन्होंने इस बयान के जरिए पाकिस्तानी स्टार खिलाड़ी की जमकर बेईज्जती की थी। इसी पर पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने गावस्कर और द्रविड़ का उदाहरण देते हुए अख्तर (Shoaib Akhtar) की जमकर खबर ली है। उन्होंने कहा कि,

"शोएब अख्तर एक भ्रमित करने वाला सुपरस्टार है। हाल ही में उनका कामरान अकमल से भी विवाद हुआ था। वह चाहते हैं कि हर कोई एक ब्रांड बने, लेकिन पहले इंसान बनना ज्यादा जरूरी है। पहले इंसान बनो और फिर कोई ब्रांड।''

उन्होंने आगे कहा,

''हमारे पूर्व खिलाड़ी भ्रामक बयान देकर हमारे क्रिकेट ब्रांड को नीचा दिखाते हैं। आप हमारे पड़ोसी देश में ऐसा होते हुए कभी नहीं देख पाएंगे। आप गावस्कर को कभी द्रविड़ की आलोचना करते नहीं देखेंगे। यह सिर्फ पाकिस्तान में होता है, जहां पूर्व खिलाड़ी पेशेवर रूप से दूसरों को अपना काम नहीं करने देते हैं।"

Shoaib Akhtar को ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी चाहिए

Shoaib Akhtar ने किए सनसनीखेज खुलासे, 2002 में ठुकराया कप्‍तानी का ऑफर, अब ये बनना चाहते हैं - Shoaib Akhtar makes sensational revelations says he denied captaincy offer in 2002 and now

गौरतलब है कि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चैयरमैन बनना चाहते है और पाकिस्तान क्रिकेट को एक से बढ़कर एक नए स्टार खिलाड़ियों की सौगात देना चाहते है। इसी पर रमीज राजा ने आगे कहा कि, ''पीसीबी की चेयरमैनशिप के योग्य बनने के लिए उन्हें पहले ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने की जरूरत है।"

यह भी पढ़े: पहले खुद बढ़ाया देश का मान, अब इन 4 दिग्गज क्रिकेटरों के बेटे बनेंगे अगले रोहित-विराट, नंबर-2 पर चौंकाने वाला नाम

Tagged:

babar azam Pakistan Cricket Team Ramiz Raja SHOAIB AKHTAR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.