पाकिस्तान के दिग्गज ने कहा बिना रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा बहुत मुश्किल

Published - 19 Nov 2020, 10:55 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां टीम इंडिया को 3 वनडे, 3 टी-20 और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का प्रतिनिधित्व करना है। आगामी दौरे पर टीम इंडिया के कुछ क्रिकेटर चोटिल होने की वजह से नहीं जा सके। इसी बीच पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा ने उम्मीद जताई की टीम इंडिया को एक ऐसे क्रिकेटर की कमी खलेगी।

पाकिस्तान के पूर्व रमीज राजा का बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी वनडे मैचों की सीरीज और टी-20 मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा को नहीं चुना गया है। रोहित शर्मा आईपीएल के दौरान किंग्स इलेवन के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह आईपीएल में 4 लगातार मैच नहीं खेल पाए। रोहित के चोटिल होने की वजह से उन्हे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है।

रोहित को वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, रोहित के टीम इंडिया से बाहर होने पर ऐसे कयास लगाए जा रहे है की, टीम इंडिया को रोहित की कमी वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज में खल सकती है। इसी क्रम में रोहित शर्मा को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया की टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को रोहित की कमी खल सकती है।

टीम इंडिया को खलेगी रोहित शर्मा की कमी

रमीज राजा ने रोहित शर्मा की कमी खलने के बारे में कहा की-

"रोहित एक मैच विजेता खिलाड़ी है, टीमें रोहित सहारा का सामना करने में दबाव महसूस करती है, रोहित के मैदान पर आने से पहले टीम के लिए रणनीति बनाना मुश्किल हो जाता है। रोहित का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं होना भारतीय क्रिकेट टीम का बहुत बड़ा नुकशान है।"

रमीज़ ने भारत को बताया टेस्ट सीरीज

रमीज़ राजा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताया। रमीज़ राजा ने कहा की भारतीय क्रिकेट टीम की मजबूत बल्लेबाजी क्रम और टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को उनके मैदान पर उन्हे पटखनी देने के लिए प्रवल दावेदार है।

Tagged:

टीम इंडिया भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया रमीज राजा