VIDEO: अंडर-19 स्टार ने प्रैक्टिस में लगाया हैलीकॉप्टर शॉट, ICC ने खुद शेयर किया शानदार वीडियो

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rajvardhan Hangargekar practicing the helicopter shot

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का आज सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा और उससे पहले राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) नेट प्रैक्टिस पर जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की आमने-सामने होंगी. कोरोना महामारी के चलते भारतीय टीम को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लेकिन, इन संघर्षों का सामना करते हुए भारत यहां तक पहुंचा है. ऐसे में राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) एमएस धोनी (MS Dhoni) के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं.

नेट प्रैक्टिस पर इस शॉट के लिए पसीना बहा रहा है ये भारतीय ऑलराउंडर

Rajvardhan Hangargekar helicopter shot

दरअसल साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अभी तक के मुकाबला बेहद रोमांचक रहे हैं. सबसे ज्यादा 4 बार इस खिताब पर कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम ने अफ्रीका को हराकर इस टूर्नामेंट में अपना आगाज किया था. इसके बाद टीम के कई खिलाड़ियों पर कोरोना महामारी का ग्रहण भी लगा. जिसके बाद आयरलैंड के खिलाफ टीम बड़ी मुश्किल से 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी थी.

टीम इंडिया ने मुश्किल परिस्थितियों के बाद भी युगांडा और आयरलैंड दोनों हराया और सीधा क्वार्टर फाइनल में एंट्री मारी. सिर्फ एंट्री ही नहीं बल्कि बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. अब भारत के पास पूरी मजबूत टीम है और निशांत सिंधू भी संक्रमण से उबर चुके हैं. भारत आईसीसी अंडर -19 विश्व कप के ग्रुप बी की अंक तालिका में शीर्ष है. आज टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. इससे पहले राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

हेलीकॉप्टर शॉट का अभ्यास करते नजय आया ये ऑलराउंडर

Rajvardhan Hangargekar

इस वीडियो को आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है. जिसमें टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी एमएस धोनी की तरह नेट प्रैक्टिस पर एक के बाद एक हेलीकॉप्टर शॉट जड़ते हुए दिखाई दे रहा है. उनका ये वीडियो पोस्ट करते हुए आईसीसी ने कैप्शन में लिखा है, "क्या राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) हेलिकॉप्टर शॉट का अभ्यास कर रहे हैं?"

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

आपको बता दें कि एमएस धोनी इस शॉट के लिए हमेशा ही चर्चाओं में रहते थे. उनका ये शॉट काफी ज्यादा मशहूर रहा है. हालांकि संन्यास लेने के बाद मैदान पर धोनी सिर्फ आईपीएल में नजर आते हैं. लेकिन, ये शॉट अभी भी उनके नाम से जाना जाता है. अंडर 19 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहला राजवर्धन का ये अंदाज वाकई कमाल का है. ऐसे में इस तेज गेंदबाज को आज के मुकाबले में जगह मिलेगी या नहीं अभी कुछ भीकह पाना मुश्किल होगा.

Rajvardhan Hangargekar ICC Under 19 World Cup 2022