Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के सबसे खतरनाक ऑलराउंडरों में से एक हैं. जो अपनी धारदार गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल देते हैं. हार्दिक ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम में परमानेंट जगह बना ली है. उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं. लेकिन अब टीम इंडिया में एक नए ऑलराउंडर की एंट्री हो सकती है. जो इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ सकता है. बस इस भारतीय खिलाड़ी को एक मौके की तलाश है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस ऑलराउंडर के बारे में....
टीम इंडिया को जल्द मिल सकता है दूसरा Hardik Pandya
क्रिकेट के बदलते दौर में ऑलराउंडरों मांग बढ़ती जा रही है. गेंदबाज हो या बल्लेबाज, इनसे पहले ऑलराउंडरों को प्रथमिकता अधिक दिए जाने लगी है. ऑलराउंडर क प्लेइंग-11 में चयन करना भी काफी आसान होता है. क्योंकि वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को जीताने में अहम योगदान निभाता है.
यही वजह है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कम ही मौके पर टीम से बाहर किया जाता है. लेकिन बहुत जल्द ही टीम इंडिया में पांड्या से भी ज्यादा घातक ऑलराउडर की एंट्री हो सकती है, जी हां, हम अंडर-19 विश्व विजेता रहे राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) की बात कर रहे हैं. इस 20 साल के खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है.
राजवर्धन हंगरगेकर का ऐसा रहा प्रदर्शन
राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) के प्रदर्शन की बात करें तो इस युवा खिलाड़ी इसी साल आईपीएल में धोनी की टीम की चेन्नई से डेब्यू किया. अपने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटका दिए. हालांकि इस मैच में राजवर्धन की बल्लेबाजी नहीं आ सकी.
बता दें कि हंगरगेकर का सैम्पल साइट तोड़ा छोटा है. लेकिन इस खिलाड़ी में कमाल टैलेंट है. जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकता है. राजवर्धन हंगरगेकर के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें 8 विकेट लिए. लिस्ट ए में 39 और टी20 में 8 विकेट चटकाए हैं. वहीं बल्लेबाजी में उन्हे खास मौके मिले नहीं है. लेकिन राजवर्धन इमर्जिंग एशिया कप में जमकर चौके छक्के लगाते हुए देखा गया था.