भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी राज्यवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) पर धोखाधड़ी का एक बड़ा आरोप लगा है. अंडर-19 विश्व कप का हाल ही में खिताब जीतने वाली यश धुल की कप्तानी वाली टीम में तेज गेंदबाजी का भार महाराष्ट्र के युवा खिलाड़ी राजवर्धन हंगरगेकर के कंधों पर था. हंगरगेकर ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों के दम पर विरोधी टीम के खिलाड़ियों को खुल कर रन नहीं बनाने दिए और टीम इंडिया अंतत: खिताबी जीत हासिल करने में सफल रही, लेकिन एक मामले में यह खिलाड़ी फंसता हुआ नजर आ रहा है.
बीसीसीआई की जांच में पाए गये दोषी
राज्यवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) ने अंडर-19 विश्व कप में अपने गेंदबाजी से सबतको प्रभावित किया था. लेकिन इस खिलाड़ी पर उम्र छिपाने का बड़ा आरोप लगा है. दरअसल, हंगरगेकर की असल उम्र 21 साल है और इसके बावजूद वो अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले. जिसके लिए इन्हें दोषी पाया गया है.
वहीं इस पूरे मामले पर इस आईएएस अधिकारी ने बीसीसीआई (BCCI) को एक खत लिखा है जिसमें उन्होंने हंगरगेकर के खिलाफ सबूत भी भेजे हैं. कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल गुप्ता ने राजवर्धन हंगरगेकर की जन्मतिथि की पुष्टि की है. जिसमें इस खिलाड़ी की उम्र 21 साल पाई गई है.
CSK ले सकती है बड़ा एक्शन?
राज्यवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) ने अंडर-19 विश्व कप में अपनी गहरी छाप छोड़ी दी. जिसकी बदौलत इन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में मोटा पैसा देकर खरीदा गया. इस खिलाड़ी पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने 1.5 करोड़ की बड़ी कीमत लगाकर अपनी टीम में शामिल किया हैं. ऐसे में इनके आपीएल करियर पर तलवार लटक सकती है.
दरअसल बीसीसीआई उम्र के फर्जीवाड़े मामले पर अकसर बड़ी कार्रवाई ही करता है. जिसके चलते इस खिलाड़ी को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
अंडर-19 विश्व कप में बल्ले और बाल से दिखा चुके हैं दम
हंगरगेकर के लिए अंडर-19 विश्व कप में प्रदर्शन मिला जुला रहा. टूर्नामेंट में वो केवल 5 विकेट हासिल कर सके. भले ही उनके हाथ ज्यादा सफलता नहीं लगी लेकिन वो पूरे टूर्नामेंट के दौरान किफायती नजर आए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर 2 विकेट रहा जो उन्होंने युगांडा के खिलाफ किया. हंगरगेकर तेज गेंदबाजी तो करते ही हैं उनके पास बड़े-बड़े शॉट्स खेलने की भी क्षमता है.
विश्व कप के दौरान आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 17 गेंद में नाबाद 39* रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 5 छक्के जड़े थे.