AGE फ्रॉड मामले में Rajvardhan Hangargekar के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कर पाएगी बीसीसीआई, जानिए वजह

author-image
Amit Choudhary
New Update
Rajvardhan Hangargekar

हाल ही में वेस्टइंडीज में खेली गयी Under-19 World cup ट्राफी की विजेता बनी टीम इंडिया (Team India) के स्टार आलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) एक बड़ी मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रह हैं. दरअसल उनके ऊपर  उम्र की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. महाराष्ट्र के खेल एवं युवा विभाग के आयुक्त ओमप्रकाश बकोरिया (Omprakash Bakoriya) ने अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के स्‍टार ऑलराउंडर पर उम्र छिपाने का आरोप लगाया है. इस अब्दे आरोप के बावजूद बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा उनके ऊपर कार्रवाई किये जाने की कोई उम्मीद नहीं है.

बीसीसीआई नहीं करेगी कोई कारवाई

Rajvardhan Hangargekar

राजवर्धन (Rajvardhan Hangargekar) के ऊपर आरोप लगाने वाले बकोरिया के अनुसार पहली से लेकर 7वीं क्लास तक हैंगरगेकर की जन्म की तारीख 10 जनवरी 2001 थी. हालांकि, 8वीं में स्कूल में नया एडमिशन देते वक्त हेडमास्टर ने राजवर्धन की जन्म तारीख को बदलकर 10 नवंबर 2002 कर दिया. वही बीसीसीआई सूत्र का कहना है कि, जब राजवर्धन ने 2016-2017 में पहली बार महाराष्‍ट्र अंडर 16 का प्रतिनिधित्‍व किया था, तब TW3 टेस्‍ट में पुष्टि हुई थी कि हैंगरकेर की उम्र दस्‍तावेजों के अनुसार थी. इसलिए उनके ऊपर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हुए हैं शामिल

Rajvardhan Hangargekar

अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के बाद राजवर्धन (Rajvardhan Hangargekar) को IPL 2022 की नीलामी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 1.5 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है.

महाराष्‍ट्र से ताल्लुक रखने वाले भारतीय अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) 140 के ऊपर की रफ़्तार से गेंदबाजी करते है. विकेट टू विकेट गेंदबाजी करना उनकी सबसे बड़ी ताकत है. हालाँकि राजवर्धन अपने क्रिकेट करियर के शुरूआती दिनों में तेज गेंदबाजी नहीं बल्कि ऑफ स्पिन किया करते थे. इसके अलावा निच्गले क्रम में आकर लम्बे-लम्बे छक्के लगाने में उनको महारत हासिल है.

bcci team india csk MAHENDRA SINGH DHONI IPL 2022 Under-19 World cup Rajvardhan Hangargekar