वीरेंद्र सहवाग से लेकर शिखर धवन तक,,,राजू श्रीवास्तव के निधन पर मायूस हुआ क्रिकेट जगत, ऐसे बयां किया दुख

Published - 21 Sep 2022, 12:32 PM

Cricketers Mourn on Raju Srivastava Death

जिंदगी की जंग हार चुके मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने दिल्लीके एम्स में आज यानि 21 सितंबर को आखिरी सांस ली. सबको हंसाने राजू श्रीवास्तव ने 42 दिनों से मौत को टक्कर दे रहे थे, लेकिन आज उन्हें मौत ने मात दे दी. हालांकि राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी.

उनके निधन के बाद फैंस में शौक की लहर तौड़ गई. वहीं इस दुखद: खबर के बाद क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अपना दुखा जाहिर कर रहे हैं. राजू श्रीवास्तव के निधन पर टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) समेत कई खिलाड़ियों ने अपना दुख प्रकट किया है.

Raju Srivastav ने इस दुनिया को कहा अलविदा

raju srivastava
raju srivastava

10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया. पिछले कुछ दिनों पहले उनके सेहत में सुधार होने के समाचार मिले थे, लेकिन स्थिति काफी गंभीर थी. डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था कि कुछ भी हो सकता है. क्योंकि उनकी बॉड़ी कोई रिस्पॉन्स नहीं कर रही थी.

वहीं बुधवार यानि 21 सितंबर को कॉमेडी की दुनिया के सबसे फेमस और इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में से एक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अपने फैंस को रोता हुआ छोड़ गए. जिंदगी और मौत के बीच 42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज कॉमेडियन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

निधन के बाद क्रिकेट जगत में पसरा सन्नाटा

Virender Sehwag

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन के बाद पूरा देश स्तब्ध रह गया है. क्योंकि किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा कि राजू भैय्या ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन के बाद क्रिकेट जगत में भी सन्नटा पसर गया है. वहीं वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), सुरेश रैना (Suresh Raina), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा,

"ओम शांति, राजू भाई। एक बेहतरीन कॉमेडियन जिन्होंने जिन्होंने साफ-सुथरे हास्य और तीखे अवलोकन से लोगों को हंसाया. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना."

क्रिकेटरों ने कुछ इस तरह दी श्रद्धांजलि

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर