IND vs SA: "इस बार फैंस को ओरिजनल विराट फॉर्म में वापस आते हुए दिखेगा"

author-image
Amit Choudhary
New Update
Virat Kohli

IND vs SA 2021-22: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन पिछले 2 सालों में कुछ ख़ास नहीं रहा है. विराट इन 2 सालों में 1 भी शतक नहीं लागा पाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच में लगाया था. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेल रही है.

टीम को इस दौरे पर 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचो की सीरीज खेलनी है. कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) का मानना है कि, साउथ अफ्रीका के दौरे पर फैन्स को पुराना विराट देखेने को मिलेगा.

फैन्स को ओरिजनल विराट फॉर्म में वापस आते हुए दिखेगा

Virat Kohli

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर सेंचुरियन के मैदान में 153 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. विराट ने दक्षिण अफ्रीका में पांच पारियों में 55.80 की औसत से 558 रन बनाए हैं. उनके इस आंकड़े को देखते हुए लग रहा है कि, विराट (Virat Kohli) अपने शतक के सूखे को यहाँ जरुर ख़त्म करेंगे. ऐसा ही कुछ विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajukumar Sharma) का भी मानना है. शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,

पिछली बार विराट ने सेंचुरियन में शानदार पारी खेली थी और मुझे उम्मीद है कि वह एक बार फिर खेलेंगे. उनके सभी फैन्स उन्हें पहले की तरह प्रदर्शन करते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह एक परिपक्व खिलाड़ी हैं. वह लंबे समय से कप्तानी कर रहे हैं और उनके अंदर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने का जुनून है. इस बार फैन्स को ऑरिजनल विराट फॉर्म में वापस आते हुए दिखेगा.

पोंटिंग के रिकॉर्ड बराबर करने से केवल 1 शतक दूर

Virat Kohli

T20 World cup 2021 के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी. साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले उनसे वनडे की कप्तानी भी वापस लेकर इसकी जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंप दी गयी.

व्हाइट बॉल की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट (Virat Kohli) को अपना खोया हुआ फॉर्म फिर से हासिल करने में मदद मिल सकती है, खासकर जब यह उनके शतकों की बात आती है. 70 इंटरनेशनल शतकों के साथ, वह रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के 71 शतक की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं.

तेज गेंदबाज दिलाएंगे जीत

Virat Kohli

साउथ अफ्रीका की कंडीशन हमेशा से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. ऐसे में इस सीरीज में तेज गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम् होने वाली है. टीम इंडिया अभी तक साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो पायी है. इसके बारे में बात करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा,

टीम इंडिया के पास इस सीरीज को जीतने का एक शानदार मौका है. भारत ने पहले कभी दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती और वे खुद एक बहुत मजबूत टीम हैं, खासकर उनकी तेज गेंदबाजी लाइन-अप. यह एक कठिन सीरीज होने जा रही है लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि भारत जीत सकता है. भारत की गेंदबाजी इकाई भी मजबूत है और वे सभी 20 विकेट लेने में सक्षम हैं. बुमराह (Jasprit Bumrah), सिराज (Mohammad Siraj) और शमी (Mohammad Shami) की गेंदबाजी लाइनअप बेहद शक्तिशाली है.

Virat Kohli indian cricket team Ricky Ponting mohammad shami jasprit bumrah mohammad siraj IND vs SA 2021-22 rajkumar sharma