'कोहली मेरी एकेडमी में समय बिताएं', बचपन के कोच ने विराट के फॉर्म को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli Asia Cup 2022

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) चाहते हैं कि 'किंग कोहली' उनकी एकेडमी में कुछ समय बिताएं. इन दिनों टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. भारतीय टीम ने भले ही वनडे और टी20 सीरीज जीत ली हो, लेकिन कोहली की बल्ला दोनों सीरीज में खामोश ही रहा. वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नज़र आए. वहीं राजकुमार शर्मा ने उनकी फॉर्म को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Rajkumar Sharma चाहते हैं कोहली उनकी एकेडमी में आए

Rajkumar Sharma Rajkumar Sharma

इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की निगाहें वेस्टइंडीड दौरे पर होंगी. जहां 22 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरु होने वाली है. इस सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है. ऐसे में कोहली के पास काफी समय होगा. जिसकी वजह से उनके बचपन के कोच जकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) चाहते हैं कि 'किंग कोहली' उनकी एकेडमी में कुछ समय बिताएं. उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा,

 'यह एकेडमी कोहली का अपना मैदान है. पहले उसके पास समय नहीं था, लेकिन जब उसे कुछ समय मिलता तो वो खुद से यहां आता और अभ्‍यास करता व कुछ समय बिताता. मुझे तो बहुत अच्‍छा लगेगा अगर वो यहां आएगा और अपना आनंद लेगा व इस जगह पर सहज महसूस करे'

'कोहली की फॉर्म को लेकर कोई समस्‍या नहीं है'

publive-image Virat Kohli

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों खराब से जूझ रहे हैं. वह पिछले दो-ढ़ाई साल से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. इग्लैंड दौरे पर कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, उन्होंने दूसरे और तीसरे वनडे में सिर्फ 16 और 17 रन ही बना सके और एजबेस्‍टन टेस्‍ट की दोनों पारियों में 11 और 20 रन बनाए. वहीं उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) का मनना है कि विराट के फॉर्म में कोई खराबी नहीं है. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा,

'उसके फॉर्म को लेकर कोई समस्‍या नहीं है. जिन गेंदों पर वो आउट हो रहा है, वो अच्‍छी गेंदें हैं, लेकिन अगर वो मेरे पास आता है, जो कि मुझे लगता है कि वो आएगा, तो निश्चित ही हम अगर कोई समस्‍या है तो उस पर काम करेंगे'

rajkumar sharma