'एक अच्छा क्रिकेटर जरूरी नहीं कि एक अच्छा कप्तान हो' जडेजा को कप्तान बनने पर उठने लगे सवाल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ravindra Jadeja

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharama) ने रवींद्र जडेजा को सीएसके का नया कप्तान बनाए जाने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. धोनी ने 24 मार्च को CSK की कप्तानी को अलविदा कह दिया. जिसके बाद चेन्नई टीम की कमान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को थमा दी गई. जिस पर राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharama) का बड़ा रिएक्शन सामने आया है.

डिबेट के दौरान Rajkumar Sharama ने कही ये बात

चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ कप्तान धोनी (Dhoni) ने आईपीएल की कप्तानी छोड़कर सबको हैरान कर दिया. धोनी ने 24 मार्च को कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. वहीं धोनी अब टीम के कप्तान नहीं होंगे और जडेजा को टीम के नए कप्तान के तौर पर चुना गया है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक ऑलराउंडर के रूप में शानदार फॉर्म में हैं. जडेजा के कप्तान बनने पर विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharama) ने आपत्ति जताई है. उन्होंने यूट्यूब चैनल पर चर्चा के दौरान कहा कि,

"रवींद्र जडेजा दुनिया के एक  बढ़िया ऑलराउंडर हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है, लेकिन उन्होंने ज्यादा कप्तानी नहीं की है और नाही उनके पास कप्तानी का इतना अनुभव नहीं है. यह अब देखने लायक होगा कि वह टीम को कैसे आगे ले जाते है. कभी-कभी एक अच्छा क्रिकेटर जरूरी नहीं है एक अच्छा कप्तान हो,और ये  इसके बिल्कुल विपरीत है"

'जडेजा के अलावा टी20 टीम में किसी भी स्पिनर की जगह तय नहीं'

Ravindra jadeja

भारतीय टीम के पास एक से एक बढ़िया स्पिनर गेंदबाज है, लेकिन कोई भी गेंदबाज अपना स्थान पक्का करने में कामयाब नहीं हो पाया. लेकिन लेग स्पिनर अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत सोलंकी (Prashant Solanki) को CSK ने खरीदा था. जिसकी राजकुमार शर्मा ने तारीफ की है. साथ उन्होंने कहा कि जडेजा के अलावा कोई भी स्पिनर भारत के T20I फार्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है. राजकुमार शर्मा ने आगे कहा कि,

"प्रशांत सोलंकी के लिए खुद को साबित करने का एक बड़ा मौका है, क्योंकि स्पिनरों की जरूरत है, रविंद्र जडेजा को छोड़कर, भारत की टी 20 आई टीम में किसी भी स्पिनर की जगह तय नहीं है, चाहे वह अश्विन हो या अक्षर पटेल, इसलिए यह किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए एक अच्छा मौका है. और अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम प्रबंधन और चयनकर्ता उन पर गौर जरूर विचार करेंगे."

Virat Kohli MS Dhoni csk ravindra jadeja dhoni IPL 2022 CSK 2022 Prashant Solanki