भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान Saurav Ganguly के जीवन पर जल्द ही एक फिल्म बनने जा रही है। यह उनकी बायोपिक होगी। इस फिल्म में उनके जीवन से जुड़ी सभी जानकारियों और उपलब्धियों से रूबरू करवाया जाएगा।
सिर्फ इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक ऐसी सम्भावना है कि उनका किरदार बेहतरीन बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव निभा सकते हैं। उनके अभिनय के तड़के की मदद से सौरव गांगुली की जीवनी और ज्यादा दिलचस्प बन जाएगी।
Saurav Ganguly को मिलाकर कुल तीसरे क्रिकेटर की होगी बायोपिक
सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) के प्रशंसक उनकी जीवन यात्रा को सिल्वर स्क्रीन पर देखेंगे। खुद पूर्व क्रिकेटर ने उन पर बन रही बायोपिक की खबरों की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा, "हां, मैंने बायोपिक के लिए हामी भर दी है। यह हिंदी में होगी, लेकिन अभी निर्देशक के नाम का खुलासा करना संभव नहीं है। इन सभी बातों को अंतिम रूप देने में कुछ और समय लगेगा।” बीसीसीआई अध्यक्ष ने यह बातें न्यूज 18 बांग्ला को बताई हैं। इस फिल्म में दादा के प्रशंसकों को लॉर्ड्स की बालकनी में शर्टलेस होकर जश्न मानाने से लेकर, पूर्व कोच इयान चैपल के साथ बुरे वक्त वाले क्षणों को भी देखने का मौका मिलेगा।
नेहा धूपिया ने सुझाया था ऋतिक रोशन का नाम
पिछले साल Saurav Ganguly सिने अभिनेत्री नेहा धूपिया के चैट शो ' नो फिल्टर नेहा ' में दिखाई दिए थे। उस शो में उनसे पूछा गया था कि वह अपनी बायोपिक में किस अभिनेता को भूमिका निभाते देखना पसंद करेंगे। इस सवाल के जवाब में गांगुली के पास कोई एक नाम नहीं था।
जिसके बाद नेहा धूपिया ने ऋतिक रोशन का नाम सुझाया। इस पर Saurav Ganguly ने जवाब दिया, “लेकिन, उन्हें पहले मेरे तरह शरीर बनाना होगा। बहुत सारे लोग कहेंगे कि ऋतिक का शरीर कैसा है, वह कितना अच्छा दिखता है और वह कितना फिट है। लोग कहेंगे 'अरे, तुम्हें ऋतिक जैसी बॉडी बनानी होगी। लेकिन, बता दूँ कि अगर वो मूवी बनाते हैं तो ऋतिक को मेरी तरह ही बॉडी बनानी होगी। ”