Bishnoi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है. शुरुआती 4 मैचों में 3 मैच जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत की इस सफलता में गेंदबाजी का अहम रोल रहा है. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अपनी गुगली से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब छकाया है और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ ही भारत में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) भी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में भी बिश्नोई (Bishnoi) का शानदार प्रदर्शन रहा है.
Bishnoi की शानदार गेंदबाजी
Rajesh Bishnoi
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो रवि बिश्नोई नहीं बल्कि राजेश बिश्नोई (Rajesh Bishnoi) हैं. 3 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर और मेघालय के बीच खेले गए मैच में राजेश ने मेघालय की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में सिर्फ 49 रन देकर 3 विकेट लेते हुए मणिपुर को 248 के स्कोर पर रोक दिया.
राजस्थान से संबंध रखते हैं
Rajesh Bishnoi
राजेश बिश्नोई (Bishnoi) बेशक विजय हजारे ट्रॉफी में मेघालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन वे मूल रुप से राजस्थान के नागौर के रहने वाले हैं. मेघालय से पहले वे घरेलू क्रिकेट में अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान की तरफ से खेल चुके हैं. इसके अलावा वे न्यू जर्सी ट्राइटंस की तरफ से भी खेल चुके हैं.ॉ
बिश्नोई के करियर पर एक नजर
Rajesh Bishnoi
33 साल के राजेश बिश्नोई (Bishnoi) एक ऑलराउंडर हैं. वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ से ही स्पिन गेंदबाजी करते हैं. 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 51 विकेट ले चुके इस खिलाड़ी ने 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ते हुए 487 रन बनाए हैं. वहीं 27 लिस्ट ए मैचों में 24 विकेट और 246 रन, 19 टी 20 मैचों में 23 विकेट और 81 रन इनके नाम दर्ज हैं. अगर राजस्थान की तरफ से इन्हें नियमित मौके मिले होते तो ये आंकड़े शानदार होते और शायद वे घरेलू क्रिकेट में ही बड़ा नाम होते.
ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अचानक टीम इंडिया के कप्तान की हुई घोषणा, अगरकर ने इस खिलाड़ी को सौंपी कमान
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के कप्तान का हुआ ऐलान, अगरकर ने इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी