Rajat Patidar: आईपीएल 2022 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले एलएसजी के खिलाफ उतरी आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार का आक्रामक रूप देखने को मिला. कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पहले स्कोर सेट करने उतरी बैंगलोर ने खराब शुरूआत के बाद जो अंत में रोमांच दिखाया उसकी झलक ने तो गौतम गंभीर के भी होश उड़ा दिए.
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के बल्ले की गूंज आज पूरे स्टेडियम में सुनाई दी. उनका ये अंदाज शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा, जिसने गंभीर जैसे दिग्गजों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया और क्रुणाल की जमकर धुनाई की.
क्रुणाल को युवा बल्लेबाज ने लिया आड़े हाथ
इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने आरसीबी उतरी. फ्रेंचाइजी ने अपना विकेट महज 4 रन पर ही खो दिया था. लेकिन, इसके बाद रजत पाटीदार ने टीम को मुश्किलों से निकाली और आतिशी पारी खेली. उन्होंने इस दौरान क्रुणाल पांड्या को भी आड़े हाथ लिया. इस नजारे को देख गौतम काफी गंभीर दिखे.
ये मामला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के पावरप्ले के आखिरी ओवर का है जब एलएसजी के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन, रजत पाटीदार (Rajat Patidar) अलग ही अंदाज में थे और उन्होंने क्रुणाल पांड्या के खिलाफ बड़े शॉट खेलने का फैसला किया. उनकी ये रणनीति सफल भी हुई और उन्होंने आक्रमक अंदाज में 20 रन लूट लिए.
क्रुणाल को पिटते देख गौतम भी हुए गंभीर
क्रुणाल पांड्या के ओवर की दूसरी गेंद पर रजत पाटीदार को स्ट्राइक मिली. इसके बाद तो उन्होंने गेंदबाज को संभलने का मौका ही नहीं दिया. उन्होंने एक के बाद एक बड़े शॉट की लाइन लगा दी. इस ओवर से उन्होंने पूरे 20 रन बटोरे. उन्होंने क्रुणाल की दूसरी गेंद और तीसरी गेंद पर एक के बाद एक 2 चौके मिड ऑन की ओर जड़े. वहीं चौथी गेंद पर लॉग ऑन की दिशा में हवाई फायर करते हुए लाजवाब गगनचुंबी छक्का जड़ा.
क्रुणाल पांड्या के खिलाफ रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने महज 3 गेंदों पर ही 14 रन बना लिए थे. इसका बाद तो विरोधी पूरी तरह प्रेशर में दिखे. लेकिन, युवा बल्लेबाज का कहर जारी रहा. उन्होंने बल्ले से क्लास दिखाई और 5वीं गेंद पर पंच करते हुए एक शानदार चौका जड़ा. इसी तरह उन्होंने क्रुणाल के ओवर में टीम के लिए 20 रन बनाए. जब पांड्या को रन पड़ रहे थे तभी कैमरे का रूख गौतम गंभीर की ओर गया और उनका रिएक्शन कैप्चर हो गया. इस दौरान वो काफी ज्यादा गंभीर दिखाए दिए.